नीमच

दिनेश जैन का हुआ तबादला, नीमच के नए कलेक्टर होंगे हिमांशु चंद्र Good News 1

दिनेश जैन का हुआ तबादला, नीमच के नए कलेक्टर होंगे हिमांशु चंद्र

नीमच। दिनेश जैन का हुआ तबादला, नीमच के नए कलेक्टर होंगे हिमांशु चंद्र प्रदेश सरकार ने देर रात 47 आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की हैं। जिसमें नीमच जिले के कलेक्टर दिनेश जैन का भी तबादला किया गया है। नीमच जिले के वर्तमान कलेक्टर दिनेश जैन को अपर सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल स्थानांतरित किया गया है।वहीं भोपाल के अपर कलेक्टर हिमांशु चंद्र को नीमच कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ज्ञात हो कि हिमांशु चंद्र वर्ष 2015 बैंच के आईएएस अधिकारी हैं। वे सीईओ जिला पंचायत व अपर कलेक्टर इंदौर,सीईओ जिला पंचायत छतरपुर,एसडीएम सौशर,छिंदवाड़ा,इटारसी, होशंगाबाद सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं ओर नीमच जिले में पहली बार कलेक्टर का पद सम्भालेंगे

 यह भी पढ़ें – नीमच के महांकाल श्री किलेश्वर महादेव प्रजा का हाल जानने के लिए निकलेंगे शहर भ्रमण पर 

Dinesh Jain transferred, Himanshu Chandra will be the new collector of Neemuch

Neemuch. Dinesh Jain transferred, Himanshu Chandra will be the new collector of Neemuch. The state government has released the list of transfers of 47 IAS and IPS officers late night. In which Neemuch district collector Dinesh Jain has also been transferred. The current collector of Neemuch district Dinesh Jain has been transferred as Additional Secretary Panchayat and Rural Development Department Bhopal. Bhopal’s Additional Collector Himanshu Chandra has been given the responsibility of Neemuch Collector.

It is known that Himanshu Chandra is an IAS officer of the year 2015 batch. He has worked on important posts including CEO District Panchayat and Additional Collector Indore, CEO District Panchayat Chhatarpur, SDM Sausar, Chhindwara, Itarsi, Hoshangabad and will assume the post of Collector for the first time in Neemuch district.

Related Articles

Back to top button