दाऊदी बोहरा समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाई गयी ईदे मिलादुन्नबी

दाऊदी बोहरा समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाई गयी ईदे मिलादुन्नबी
दाऊदी बोहरा समाज रामपुरा द्वारा आज हर्षोल्लास से ईद मिलादुन्नबी मनाई गयी। इस अवसर पर बुरहानी मस्जिद नयापुरा से एक जुलूस निकाला गया। सभी समाजजन बुजुर्ग, नौजवान तथा बच्चे इस जुलूस में भाामिल हुए। सैफी स्काउट बैंड जुलूस में आकर्षण का केन्द्र था। पूरे समय स्काउट बैंड द्वारा आकर्षक धुन बजायी गयी। यह जुलूस सयैदी बावा मुल्लाखान साहब की दरगाह पर समाप्त हुआ। अंत में यह दुआ की गई की हमारे देश में अमनो अमान बाकी रहें और हम सभी भारतीय मिलकर इसी प्रकार सारे त्यौहार मनाते रहे। पुलिस स्टाफ ने पूर्ण समय जुलूस में सहयोग किया एवं उनका सहयोग सराहनीय रहा।
अंत में सयैदना साहब की लम्बी उम्र की दुआ पर यह जुलूस रामाप्त हुआ।
अंत में सयैदना साहब की लम्बी उम्र की दुआ पर यह जुलूस समाप्त हुआ।