नीमच

ड्रग्स की तस्करी करते 1 गिरफ्तार, जाट चौकी की कार्यवाही, Excellent Job

ड्रग्स की तस्करी करते 1 गिरफ्तार, जाट चौकी की कार्यवाही

रतनगढ़ ।  ड्रग्स की तस्करी करते 1 गिरफ्तार, जाट चौकी की कार्यवाही, मोटर सायकल वाहन से परिवहन किया जा रहा 13 लाख रूपए कीमती का 33 ग्राम एमडी एवं 375 ग्राम अल्प्राजोलम अवैध नशीला मादक पदार्थ जप्त, एक तस्कर गिरफ्तार- पुलिस चोकी जाट थाना रतनगढ़ को मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयो एवं चोकी प्रभारीयो को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने अभियान चलाया जाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है ।

पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी जावद नीलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक बी.एस. गोरे एवं उनकी टीम पुलिस चोकी जाट द्वारा मोटर साईकल से 33 एमडी एवं 375 ग्राम अल्प्राजोलम अवैध नशीला मादक पदार्थ कीमति 13,00,000/- रुपये मय मोटर साईकल के जप्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

ड्रग्स की तस्करी करते 1 गिरफ्तार, जाट चौकी की कार्यवाही, Excellent Job

दिनांक 11.09.2024 को पुलिस चोकी जाट थाना रतनगढ पर जरिये मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले रंग की मोटर साईकल के चालक द्वारा उसकी पीठ पर काले रंग का बैग टाग रखा है उस बैग मे अवैध नशीला मादक पदार्थ एमडी तथा अल्प्राजोलम मन्दसौर तरफ से लेकर बेगू राजस्थान तरफ जाने वाला है सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए ।

गोल डूंगरी चौराहा पर नाकाबन्दी की जा कर आरोपी वसीम पिता खाजू अजमेरी उम्र 19 साल निवासी ग्राम बागलिया थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ राज. को गिरफ्तार किया जाकर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्व थाना रतनगढ पर अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी से जप्तशुदा अवैध नशीले मादक पदार्थ एमडी तथा अल्प्राजोलम लाने ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है

जप्त मश्रुका – 33 ग्राम एमडी एवं 375 ग्राम अल्प्राजोलम अवैध नशीला मादक पदार्थ कीमति 13,00,000/- रूपये एवं मय मोटर साईकल के

सराहनीय कार्य – उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक बी.एस. गोरे एवं उनकी टीम पुलिस चोकी जाट का सराहनीय योगदान रहा

malwa firstmalwa first

ड्रग्स की तस्करी, ड्रग्स की तस्करी, ड्रग्स की तस्करी, ड्रग्स की तस्करी

 

Related Articles

Back to top button