झांतला पंचायत में नियम विरुद्ध हो रहे कार्य, सरपंच सचिव ने मनमानी कर रखे कार्यलय सहायक, पंचायत के खाते से कर डाला 2 लाख से अधिक का भुगतान,अधिकारी बोले जाँच कर की जाएगी कार्यवाही
झांतला पंचायत में नियम विरुद्ध हो रहे कार्य, सरपंच सचिव ने मनमानी कर रखे कार्यलय सहायक, पंचायत के खाते से कर डाला 2 लाख से अधिक का भुगतान,अधिकारी बोले जाँच कर की जाएगी कार्यवाही
भंडारण नियम के विपरीत मनमाने दामो पर की खरीदी, विद्युत व जलसंसाधन के भुगतान की जाच में हो सकते है बड़े खुलासे,सीएम हेल्प लाइन पर भी हो चुकी है शिकायत,
नीमच। जिले के अंतिम छोर पर आनेवाली सबसे बड़ी ग्राम पंचायत झांतला में नियमों के विरुद्ध जाकर कार्यकिया जा रहा है यहां सरपंच-सचिव ने अपनी मनमानी से कार्यालय सहायक रखे है जिसका जनपद व जिला पंचायत तक कोई रिकॉर्ड नहीं है यही नहीं अब तक कार्यालय सहायक के रूप में तीन व्यक्तियों के नाम से मानदेय व अन्य भुगतानों में लगभग 2 लाख से भी अधिक का भुगतान पंचायत के खाते से कर दिया गया है। सागर मंथन को इन पंचायत की जांच में यह अलग ही मामला सामने आया है जिसमें निलेश कुमार सुथार,निलेश शंकरलाल सुथार व प्रदीप सुथार कार्यालय सहायक के नाम से व्हाउचर भुगतान पंचायत से किये गए है ओर यह भुगतान पंचायत
दर्पण एवं ई-ग्राम स्वराज पोर्टल से किए गए है सरपंच-सचिव ने अपनी मनमानी से नियमों के विरूद्ध जाकर कार्यालय सहायक निजी तोर पर नियुक्त कर अपने पदेन कर्तव्यों का दुरूपयोग किया है ओर राजस्व का भी नुकसान कर वित्तीय अनियमितता कारित की है।जो कार्य सचिव को करने चाहिए थे वह किसी निजी व्यक्ति से करवाकर सरकारी दस्तावेजों की गोपनियता भी भंग की गई है।राजनिती में अपनी दबंगई दिखाकर मनमानी करने वाले जिम्मेदारों ने लाखों की वित्तीय अनियमितता को अंजाम दिया है। पंचायत के भुगतान की गहनता से जांच हो तो कई बड़े खुलासे हो। सकते है।पंचायत में सरपंच-सचिव की मिली भगत से वैसे तो कई कार्य नियमो के विपरीत ही हुए है लेकिन कुछ आंकड़े किए गए भुगतानों के आधार पर सामने आए है जिसमें साफ वित्तीय अनियमितता दिखाई दे रही है।जहा पंडीत रेस्टोरेन्ट झांतला के भुगतान वैसे तो काफी बड़े है लेकिन एक ही वित्तीय वर्ष में इनके द्वारा एक लाख से ज्यादा के भुगतान करने का अनुमान है जिसमें 16 सितम्बर 2023 को 8 बिलों से 38 हजार रु व 05 फरवरी 2024 को 10 बिलों से 48 हजार रु दोनों मिलाकर कुल 86 हाजर के भुगतान किए गए है जांच के दौरान पिछले वित्तीय वर्षों में भी इनके द्वरा इसी प्रकार के भुगतान मिलने का अनुमान है।हालात यह है कि प्रकाश बलाई का टैंकर पुताई की मजदुरी का भुगतान व्हाउचर पर किसी ओर वेण्डर को कर दिया गया जिसमें रकम तो 5000 रु लिखी गई लेकिन भुगतान
13100/- का किया गया। दोबारा इसी व्हाउचर पर प्रकाश बलाई को 5000 रु का भुगतान किया गया।गभीर बात तो यह है कि इन रसूख दारों द्वरा श्री बालाजी इलेक्ट्रीकल्स को एक ही बिल को 6 बार लगाकर कुल 29540 का भुगतान किया गया।26 मई 2022 को बैरागी बिल्डींग मटेरियल को एक ही बिल पर चार बार कुल 112177 का भुगतान कर बिल धुंधले कर दिए गए ताकि इनकी पोल ना खुल सके।अधिकांश निर्माण कार्यों में गुणवत्ताहिन सामग्री का प्रयोग किया गया है जहा खेल मैदान निर्माण कार्य सवालों के घेरे में है।यहां ललीत कुमार रॉव को मई 2022 में 9160/- का भुगतान किस बात का किया गया है इसका पता खुद भुगतान कर्ता को भी नहीं है। स्ट्रीट लाईट और प्रिया इलेक्ट्रीकल्स को मिलाकर तकरीबन 146337/- के किए गए भुगतान की भी भौतिक जांच होनी चाहिए।वही जेसीबी के नाम पर भी जबरजस्त बिलों का भुगतान किया गया है निर्माण कर्यों में उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता, खरीदी की दर,भण्डार नियम का पालन से लेकर किन योजनाओं और मद में भुगतान किए गए है की जांच सबसे बड़ा विषय है।अन्य मरम्मत,मोटर पम्प संधारण,टेस्ट के भुगतान,सभी टेन्ट हाउस, रेस्टोरेन्ट,कम्प्यूटर संस्थाऐं,सुरेश लॉरिंग,स्टेशनरी,इलेक्ट्रीकल्स,पेयजल योजना व मोटर पम्प संधारण के 15 वे वित्त एवं 5 वे वित्त में दबाकर भुगतान किए गए है जिनकी जांच कि जाकर पंचायती राज अधिनियम अन्तर्गत कार्रवाई कर पद का दुरूपयोग व वित्तीय अनियमितता करने पर दण्डात्मक व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। इधर पंचायत द्वारा माल खरीदी में शासन के भण्डार क्रय नियम का पालन किए बिना ही सामग्री क्रय व सेवाऐं ली गई है पण्डित रेस्टोरेंट झांतला के भुगतान सरपंच-सचिवों के निजी खर्चों के लिए किए जाने का अनुमान है।जल संधारण अन्तर्गत किए गए इलेक्ट्रीकल्स व अन्य के भुगतान अनुसार कार्यों की भौतिक जांच होना चाहिए। कई वेण्डरों को एक ही बील पर दो बार भुगतान किए गए है।सफाई की मजदूरी भुगतान पर भी राजस्व की अच्छी सफाई की गई है।हालांकि की इस मामले की शिकायत सीएमहेल्प लाइन पर हो चुकी है जिसकी जाँच अथवा बुजुर्ग सेक्टर के पीसीओ दिलीप गुजर के पास चल रही है।
इस मामले में झांतला पंचायत के सचिव जगनाथ राव से जब उनका पक्ष जाने फोन लगया गया तो उनका फोन नो रिप्लाय बताया गया।
होगी उचित कार्यवाही
इस मामले में जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर का कहना है की झांतला पंचायत में कार्यालय सहायक रखने का मामला संज्ञान में लाया गया है जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी,
नियम विरुद्ध किये कार्यो की होगी जाँच
इस मामले में जावद जनपद पंचायत सीईओ आकाश धारवे ने बताया कि पंचायत में कार्यालय सहायक रखने के लिए जिला पंचायत से भर्ती निकलती है उसके बाद ही कार्यालय सहायता रखे जाते है यदि झांतला पंचायत में बिना भर्ती के कार्यालय सहायक रखे गए है ओर भुगतान किया जा रहा है तो जॉच दल गठित कर उचित कार्यवाही की जाएगी