जिले में शतप्रतिशत बच्‍चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिये 26 एवं 27 दिसंबर को शहरी क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण शिविरो का आयोजन

 

नीमच :-

 

 

 

जिले में शतप्रतिशत बच्‍चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिये 26 एवं 27 दिसंबर को शहरी क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण शिविरो का आयोजन

, केन्‍द्र व राज्‍य शासन के निर्देशानुसार 0 से 5 वर्ष तक के बच्‍चे तथा सभी गर्भवती महि‍लाओं का शतप्रतिशत टीकारकरण किया जाना है । कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा के निर्देशन में शुक्रवार 26 दिसंबर एवं 27 दिसंबर को जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में अतिरिक्‍त टीकाकरण शिविर आयोजित किये जा रहें है । उपखण्‍ड मनासा क्षेत्र में 12, जावद क्षेत्र में 9और नीमच शहरी क्षेत्र में 8 स्‍थानों पर विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किये जा रहे है ।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॅा आर.के. खद्ययोत ने बताया कि, आज 26 दिसंबर को मनासा के वार्ड नंबर 2 व 4, रामपुरा के वार्ड नंबर 1व 7, कुकडेश्‍वर के वार्ड नंबर 2 और 3 के आंगनवाडी केन्‍द्र भवन में विशेष टीकाकरण शिविर आयेाजित किये जा रहें है। इसी तरह आज 26 दिसंबर को ही जावद के वार्ड नंबर 1, 4 रतनगढ के वार्ड नंबर 1, सिंगोली के वार्ड नंबर 3, नीमच शहर के वार्ड नंबर 2, आंगनवाडी केन्‍द्र भवन तथा जिला अस्‍पताल नीमच, वार्ड नंबर 6 किदवईगंज खारीकुआ में अतिरिक्‍त टीकाकरण्‍ शिविर आयेाजित किये जा रहे है ।

जिलें में इस विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 27 दिसंबर को मनासा शहर में वार्ड नंबर 3व 5 की आंगनवाडी, रामपुरा के वार्ड नंबर 2व 3 के, आंगनवाडीकेन्‍द्र, कुकडेश्‍वर के वार्ड नंबर 8 व 13 के आंगनवाडीकेन्‍द्र, जावद के वार्ड नंबर 6 व 9 एवं रतनगढ के वार्ड नंबर 4 के आंगनवाडीकेन्‍द्र क्रमांक 1, सिंगोली के वार्ड नंबर 11, नीमच शहर के वार्ड क्रमांक 4, 8 के आंगनवाडीकेन्‍द्र, वार्ड नंबर 9 गाडोलिया बस्‍ती संजीवनी क्लिनिक एवं वार्ड नंबर 11, लालकुआ बघाना में विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किये जा रहें है ।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने सभी संबंधित एसडीएम, परियोजना अधिकारी शहरी विकास, सभी सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा सभी सीडीपीओं को निर्देशित किया है कि, वे उक्‍त विशेष टीकाकरण शिविरों के सफल आयोजन में स्‍वास्‍थ्य विभाग की टीम को आवश्‍यक सहयोग प्रदान करें ।

Related Articles

Back to top button