नीमच
जिला कलेक्टर ने किया तहसीलदारों का (ट्रान्सफर) तबादला

जिला कलेक्टर ने किया तहसीलदारों का (ट्रान्सफर) तबादला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को जिले में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारियों में बड़ा फेरबदल करते उन्हें एक से दूसरी जगह पर भेजा है। जिनमे तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के नाम शामिल है, जो नीमच जिले जावद, जीरन और मनासा सहित अन्य तहसील कार्यलयों में पदस्थ थे। फेरबदल को लेकर जिला कलेक्टर की और से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
तबादले के तहत जिला कलेक्टर ने रामपुरा तहसीलदार मुकेश निगम को मनासा तहसीलदार का प्रभार दिया है वहीं सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी को रामपुरा तहसील का प्रभार दिया है वही मनासा तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना को सिंगोली तहसील का तहसीलदार नियुक्त किया है वही तहसीलदार नवीन गर्ग को जीरन से जावद एवं जिला कार्यालय भू अभिलेख से यशपाल मुजाल्दा को जीरन तहसील का तहसीलदार नियुक्त किया है