नीमच

निःशुल्क चारधाम यात्रा के प्रलोभन में न आए, श्रृद्धालु सतर्क एवं सजग रहे। संस्था के बैंक खाते को प्रशासन ने किया ब्लॉक जांच के हुए आदेश

 

निःशुल्क चारधाम यात्रा के प्रलोभन में न आए, श्रृद्धालु सतर्क एवं सजग रहे।

पवित्र भूतेश जन कल्याण समिति पता- एमजेआर-27 डाक बंगले के पीछे, शनि मंदिर के पास, न्यू इंदिरा नगर द्वारा ग्रामों/कस्बों सें चार धाम यात्रा का पंजीयन कर प्रति यात्री पंजीयन शुल्क 2100-2100 रूपये जमा करवाया जा रहा है। उक्त के संबंध में कलेक्टर महोदय नीमच से प्राप्त निर्देशों के पालन में उक्त संस्था पर त्वरीत कार्यवाही कर संबंधित समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को आहूत कर द्रस्तावेजो, पंजीकरण आदि अन्य दस्तावेजो का परीक्षण किया गया, चार धाम के तीर्थ स्थलों की निःशुल्क यात्रा करवाया जाना संदेहास्पादक एवं संभव प्रतीत नहीं होता है।

उक्त समिति का इंडियन बैंक में संचालित खाते को तत्काल ब्लॉक किया गया व किसी भी प्रकार के लेन-देन पर रोक लगाई गई व उक्त समिति की जाँच के लिये थाना प्रभारी नीमचसिटी को निदेर्शित किया गया है।

अतः आम नागरिकों से अपील की है, कि वे ऐसी किसी भी संस्था के प्रलोभन में ना आए और ऐसी किसी भी प्रकार की निःशुल्क धार्मिक यात्राओं के लिए पंजीयन शुल्क जमा नहीं करवाए।

 

Related Articles

Back to top button