न्यूज़
शनि अमावस्या के पावन अवसर पर गायत्री मंदिर रामपुरा पर पर होगा कल खिचड़ी महा प्रसादी का आयोजन

रामपुरा तहसील मुख्यालय पर कल दिनांक 29 मार्च को शनिचरी अमावस्या के पावन अवसर पर बस स्टैंड स्थित गायत्री शक्तिपीठ में विराजित शनि मंदिर पर भगवान शनि देव की महा आरती एवं खिचड़ी भंडारा महाप्रसाद का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 29 मार्च शनिवार को किया जाएगा। जिसमें भगवान शनि देव की पूजा अर्चना कर महा आरती के बाद दोपहर 12:00 बजे से खिचड़ी महा प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया जायेगा इस भंडारे का आयोजन नगर के समाजसेवी धार्मिक कार्यक्रमों में अग्रणी रमेश जी दानगड़ एवं उनके परिवार के सहयोग से किया जायेगा प्रसाद वितरण दोपहर 12 बजे से देर रात 8 बजे तक अनावरत जारी रहेगा महाप्रसादी के लाभार्थी दानगढ़ परिवार ने नगरवासी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में शामिल हों महाप्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लेवें