मध्यप्रदेशनीमच

ग्रामभदाना में पूर्णाहुति के साथ नो दिवसीय राम कथा का समापन: पूर्णाहुति के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारु ने की व्यास पीठ की पूजा*

रामपुरा तहसील मुख्यालय के  समीपस्थ 

*चार भुजा नाथ की नगरी भदाना की पावन धरा पर स्थिथ गौशाला मे भव्य श्री रामकथा का आयोजन दिनांक20/08/2025 से लेकर 28/07/2025 साथ दिनों तक परम् पूज्य गुरुजी श्री सवाराम जी महाराज पुष्कर वाले मुखारविंद श्री राम कथा का आयोजन सभी ग्राम वासियो के  सहयोग से हर्ष उल्लास के साथ संम्पन्न हुवा ,श्री रामकथा के समापन में मनासा विधायक  अनिरुद्ध माधव मारू दुवारा महाआरती में शामिल होकर गुरुजी का श्री फल भेट कर स्वागत आशिर्वाद लिया एवं इस अवसर पर रामपुरा मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, कुकड़ेश्वर मंडल अध्यक्ष मदन रावत, रामपुरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार ,सत्यनारायण  मंडवारिया, जिवराज चंदेल किसान मोर्चा उपाध्यक्ष, मदन  मौर्य, नरेंद्र  मालवीय, विनोद  रावत एवं सभी भाजपा के वरिष्ठ जन एवं आस पास की पंचायतो के सरपंच गण युवा साथी उपस्थित रहे इस अवसर सभी आयोजक समिति द्वारा अंगवस्त्र व श्री फल से स्वागत किया।इस सफल आयोजन पर सभी ग्राम वासियो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और कथा का समापन किया ।*

Related Articles

Back to top button