गौ माता को लगेगा, छप्पन भोग का प्रसाद।

 

गौ माता को लगेगा, छप्पन भोग का प्रसाद।
कुकड़ेश्वर। गोपाष्टमी के पावन अवसर पर आज दिनांक 29-10-2025 बुधवार को अरावली गौशाला (अमेरी) कुकडे़श्वर पर प्रातः नो दिवसीय गौ नवरात्र के अंतर्गत बुधवार को गोपाअष्टमी के शुभ अवसर पर गौ सेवक मण्डली द्वारा सर्व प्रथम गौ सेवा गौ पुष्ठी अनुष्ठान, गौ माता की आरती, गौ परिक्रमा, सुरभि मंत्र जाप, हवन, गौ छप्पन भोग, चूरमा के लड्डू का भोग एवं सभी गौ सेवकों को पंच गव्य प्रसाद का वितरण अरावली गौशाला मे किया जायेगा, अतः सभी गौ सेवक अधिक से अधिक संख्या मे अरावली गौशाला मे पधारकर पंचगव्य प्रसाद एवं गौ माता की कृपा का लाभ लेने की अपिल अरावली गौशाला समिति एवं गौ सेवक मण्डली कुकडेश्वर द्वारा की गई है।

Related Articles

Back to top button