गंगा माता शंखोद्वार मेले के रंग मंच पर हुआ कलमकारों का सम्मान

गंगा माता शंखोद्वार मेले के रंग मंच पर हुआ कलमकारों का सम्मान

गंगा माता शंखोद्वार मेले के रंग मंच पर हुआ कलमकारों का सम्मान
रामपुरा नगर परिषद द्वारा आयोजित श्री गंगा माता शखोद्वार मेले के प्रांगण में आज पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार ने मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पत्रकारों के योगदान को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासीन पत्रकारों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

गंगा माता शंखोद्वार मेले के रंग मंच पर हुआ कलमकारों का सम्मान
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से रामपुरा नगर सहित आसपास की जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया है, जिसे वे पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। इसके साथ ही क्षेत्र वासियों एवं व्यापारियों के लिए मेले में प्रतिवर्ष नित्य नए नवाचार किया जा रहे हैं उन्होंने पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज को एक अच्छा संदेश दिया है।
उन्होंने यह भी बताया कि यह सभी पत्रकार साथी मेरे सहपाठी मित्र हैं पूरी नगर परिषद की टीम पत्रकारों के सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रही है और आगे भी रहेगी।

मेला सभापति प्रतिनिधि भगवान भोई ने बताया कि कि पत्रकार निस्वार्थ भाव से अपना कर्तव्य निभाते हैं, इसलिए उन्हें सम्मानित करना हमारा दायित्व है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकार अजय विश्वास जोशी ने बताया कि रामपुरा नगर परिषद का यह मेला ऐतिहासिक होते हुए विगत तीन वर्षों से नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार के नवाचार के चलते सामाजिक समरसता को नया मंच देने का जो प्रयास किया है वह प्रशंसनीय है
स्वागत सम्मान समारोह
समारोह में नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि विजय दानगढ़ पार्षद संदीप धूलिया किशोर कुशवाह अमरलाल बड़ोलिया के द्वारा पत्रकारों को अंग वस्त्र के साथ पुष्प हार पहनकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रूपेश सारु अजय विश्वास जोशी मुकेश राठौर अजीमुल्ला खान महावीर चौधरी ललित शर्मा अनिल परमार शंकर भाटी रिकी भाटी सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन मेला प्रभारी कुंदन मल धुलिया ने किया
कार्यक्रम का आभार व्यक्त मेला सभापति प्रतिनिधि भगवान लाल भोई के द्वारा व्यक्त किया गया

Related Articles

Back to top button