नीमच

कल्याण कमलमय समर्थक समिति द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम निरंतर जारी

कल्याण कमलमय समर्थक समिति द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम निरंतर जारी

नीमच। कल्याण कमलमय समर्थक समिति द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम निरंतर जारी कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) द्वारा एक पेड़ मां के नाम से वृक्षारोपण निरंतर जारी रख निरोगधाम अस्पताल के पिछे निवासरत आदिवासी लोगों के बीच पंहचकर  समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक श्री कृष्णा गुप्ता के जन्म दिवस के अवसर पर नीम के पेड़ लगा वृक्षारोपण कर आदिवासी बच्चों व महिला मातुशक्तियों को बिस्किट,चाकलेट,केले वितरण कर कृष्णा गुप्ता जी का जन्म दिवस मनाया गया साथ ही कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक श्री कृष्णा गुप्ता को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ट्विटर पर दी गई बधाई संदेश से अवगत कराया।

इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दर्शाना (पार्षद वार्ड नं 8) जिला कार्यवाहक अध्यक्ष समरथ राठौर, जिला महामंत्री विक्की धूलिया, भाजपा अनूसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा जिलाध्यक्ष रोहित नरवले, संयुक्त मंत्री राजू सुतार, संगठन मंत्री रोहित माली, सहसचिव मनोहर केथवास, नगर सचिव जयराम दसानी, पत्रकार मुकेश चोहान,राजू ढोल, मोनू यादव, बबलू ढोल सम्राट एवं झुग्गीवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button