कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन

नीमच :-

कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन

कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में गुरूवार को सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम का गायन किया गया। राष्ट्रगॉन म.प्र.गान एवं वन्‍देमातरम का गायन ए.डी.एम श्रीबी.एस.कलेश तथा जिला अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ।

इस मौके पर कलेक्‍टोरेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूपसे राष्‍ट्रगॉन, वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात दिसंबर माह में शासकीय कार्योकी शुरूआत की गई। इस अवसर पर डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे सहित कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, सहकारिताविभाग, शिक्षा, कोषालय, जनसम्‍पर्क कार्यालय, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों केअधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button