नीमचधर्म

जांगिड़ सुथार समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाई विश्वकर्मा जयंती* *नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा*

 

*सिंगोली/*।   (रिपोर्ट प्रदीप जैन)प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर सिंगोली एवं आसपास क्षेत्र के जांगिड़ सुथार समाज के लोगों ने सोमवार को हर्षोल्लास के साथ अपने अराध्य देव विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई। समाजजनों ने नगर में स्थित बजरंग व्यायाम शाला परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली जो नया बस स्टैंड तिलस्वां चौराहा पुराना बस स्टैंड विवेकानंद बाजार चौधरी मोहल्ला अहिंसा पथ बापू बाजार होते हुए पुन बजरंग व्यायाम शाला परिसर पहुंची जहां समाजजनों ने बजरंग बली ओर भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा आरती करते हुए महाप्रसाद का वितरण किया। शौभायात्रा के दौरान महिला ओर युवतियां भगवान के भजनों पर नाचते झुमते चल रही थी। व्यायाम शाला परिसर पहुंचने के साथ ही आरती हुई ओर आरती के पश्चात सभी समाजजनों का स्नेह भोज भी यही पर हुआ।

Related Articles

Back to top button