इंटर्नशिप नहीं हो पाएगी पूरी, कैसे दे पाएंगे MP MBBS 1600 स्टूडेंटस NEET PG पीजी परीक्षा
ऐप पर पढ़ें
मध्य प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सेशन देरी से चलने के कारण कई एमबीबीएस स्टूडेंट्स के सामने नीट पीजी परीक्षा में शामिल न होने का संकट मंडरा रहा है। दरअसल जिन स्टूडेंट्स ने 2019 में एमबीबीएस में एडमिशन लिया था, उनका अभी प्री फाइनल परीक्षा का रिजल्ट नहीं आया है, वहीं राज्य के प्राइवेट कॉलेजोंमें MBBS 2019 बैच की प्री-फाइनल परीक्षा फरवरी में हो हुई और रिजल्ट अप्रैल में जारी हो चुके हैं। सरकारी कॉलेजों वाले अभी नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, नतीजे आने के बाद ही वो इंटर्नशिप के योग्य होंगे। आपको बता दें कि NEET PG के लिए इंटर्नशिप जरूरी है। दरअसल नियमों के मुताबिक इंटर्नशिप करने वाले स्टूडेंट्स ही नीट पीजी में शामिल हो पाएंगे।
आपको बता दें कि अभी तक नीट पीजी और नेक्स्ट को लेकर भी कुछ फाइनल नहीं हो पाया है, लेकिन 2019 वालों के लिए नीट परीक्षा हुई तो वह मार्च में आयोजित हो सकती है। इसलिए रिजल्ट आ भी जाता है, तो एक साल की इंटर्नशिप पूरी नहीं हो पाएगी और ये स्टूडेंट्स नीट पीजी में शामिल नहीं हो पाएंगे। आपको बता दें कि प्रदेश के 8 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लगभग 1600 स्टूडेंट्स फरवरी 2024 में MBBS फाइनल परीक्षा में शामिल होंगे। नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) के नियमों के अनुसार, प्री-फाइनल और फाइनल एग्जाम के बीच कम से कम 6 महीने का गैप होना चाहिए। मगर प्री-फाइनल एग्जाम के रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुए हैं।