आस्था और भक्ति का संगम नगर में निकली कावड़ यात्रा नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

श्रावण मास के चौथे एवं अंतिम रविवार को नगर में शिव शक्ति कावड़ यात्रा भक्त मंडल के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रामपुरा से केदारेश्वर धाम तक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजन बच्चे पुरुष-महिलाएं सम्मिलित हुए। कावड़ यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। यात्रा का शुभारंभ सुबह 9 बजे चेना माता कुशला माता मंदिर नाका नंबर 2 से प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर शिव शक्ति कावड़ यात्रा मंडल के सदस्यों एवं कावड़ यात्रियों की उपस्थिति में भगवान पशुपतिनाथ की महा आरती उतार कर पवित्र जल लेकर । ढ़ोल डी जे के साथ भव्य एवं दिव्य कावड़ यात्रा नगर में निकली
कावड़ यात्रा नगर uके प्रमुख मार्गो बादीपुरा कुशालपुरा लालबाग मैदान सूरज घाट छोटा बाजार गणपति चौक जगदीश मंदिर धान मंडी चामुंडा माता मंदिर सिनेमा रोड होती हुई बस स्टैंड होते हुए रामपुरा से 15 किलोमीटर दूर केदारेश्वर धाम पहुंचेगी जहां पवित्र जल से बाबा केदारेश्वर धाम का जलाभिषेक कर महा आरती उतारी जाएगी इसके बाद सभी भक्तजनों के लिए भंडारा महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया है नगर में निकली भव्य कावड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह कावड़ यात्रियों का स्वयंसेवी संस्थाओ के द्वारा नगर में पुष्प वर्षा कर स्वल्पाहार के माध्यम से स्वागत सत्कार किया गया