नीमच

थाना रामपुरा के द्वारा अवेध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही

थाना रामपुरा के द्वारा अवेध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही

जिला पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एन. एस. सिसौदिया एवं एसडीओपी मनासा श्रींमती शावेरा अंसारी के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में थाना रामपुरा द्वारा आज दिनांक 06.08.2025 को ग्राम आमलिया थाना रामपुरा मे दबीश देकर कुल 200 लीटर लहान नष्ट की तथा आरोपी मानसिंह पिता भेरुसिंह भील निवासी भमेसर के विरुद्ध 34 आबकारी अधिनियम की प्रभावी कार्यवाही की ।
उक्त कार्यवाही मे – श्रीमान थाना प्रभारी रामपुरा एवं पुलिस परिवार थाना रामपुरा का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button