न्यूज़

राम मंदिर निर्माण: समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा ने राम मंदिर निर्माण के लिए 101111 रुपए का सहयोग राशि मंदिर समिति को की सुपुर्द

  • राम मंदिर निर्माण: समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा ने राम मंदिर निर्माण के लिए 101111 रुपए का सहयोग राशि मंदिर समिति को की सुपुर्द राम मंदिर निर्माण: समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा ने राम मंदिर निर्माण के लिए 101111 रुपए का सहयोग राशि मंदिर समिति को की सुपुर्द राम मंदिर निर्माण: समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा ने राम मंदिर निर्माण के लिए 101111 रुपए का सहयोग राशि मंदिर समिति को की सुपुर्द

 

रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बैसला के रावत नगर में ग्राम वासियों द्वारा ग्राम में प्रभु श्री राम का भव्य राम मंदिर निर्माण करा रही है. मंदिर निर्माण में समाज के हर तबके के लोगों का सहयोग मिल रहा है. ग्राम वासियों द्वारा सभी के सहयोग से उक्त मंदिर का निर्माण कार्य अनावृत जारी है इसी क्रम में सोमवार को ग्राम वासियों के छोटे से निवेदन पर जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करने वाले अविनाश ग्रुप के अरुल अशोक जी अरोरा द्वारा 1 लाख 1111 रुपए की राशि मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए मंदिर समिति को दी. है अविनाश ग्रुप के रामपुरा इंचार्ज शंकर जी गुर्जर दीपू भैया वर्मा एवं प्रकाश जी रावत द्वारा बैसला पहुंचकर मंदिर निर्माण में सहयोग राशि सरपंच प्रतिनिधि अमर गुर्जर मंदिर निर्माण समिति के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में मंदिर निर्माण समिति को धनराशि सुपुर्द की गई मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं ग्रामीण जनों ने समाजसेवी अरुल अशोक जी अरोरा एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर सहयोग करने वाले अविनाश ग्रुप के सभी साथियों का इसके लिए आभार प्रकट किया. है
सरपंच प्रतिनिधि अमर रावत ने जानकारी देते हुए बताया की लगभग 10 लाख
की लागत से प्रभु श्री राम का भव्य मंदिरका निर्माण होगा
जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र से आसपास के सभी ग्रामीणों का सहयोग उक्त मंदिर निर्माण में मिल रहा है वही अविनाश ग्रुप की तरफ से मंदिर निर्माण में जो सहयोग मिला है उसके लिए सभी ग्रामीण सहित नगर वासी अविनाश ग्रुप का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं

Related Articles

Back to top button