नीमच

सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद अन्नकूट प्रसाद का आयोजन

सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद अन्नकूट प्रसाद का आयोजन

कुकड़ेश्वर। कुकड़ेश्वर नगर के राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर कल 20 नवंबर 2023 सोमवार को श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के मंदिर पर रुद्राभिषेक पूजा अर्चना महाआरती के बाद अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया जा रहा है महादेव मंदिर पर प्रातः से श्रद्धालुओं का आना-जाना प्रारंभ हो गया है जो प्रसादी वितरण का कार्य शाम को 10:00 बजे तक चलता रहा निरंतर अनुकूल प्रसाद का वितरण किया गया

सभी नगर एवं आसपास क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता ने सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंच कर बाबा के दर्शन लाभ के साथ प्रसादी का लाभ लिया देर रात तक प्रदोष जागरण का कार्य भी चला रहा कलेक्टर व्यवस्थापक समिति के मुख्य रूप से कलेक्टर महोदय दिनेश जैन, एसडीम महोदय पवन जी बारिया के निर्देशन में नायब तहसीलदार नवीन स्तोत्र, पटेल संघ प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल गिरदावर, रामदयाल शर्मा एवं थाना प्रभारी अशोक नेमामा की टीम नगर परिषद कमल सिंह परमार की टीम एवं नगर के समस्त कोटवार एवं भक्तजन विष्णु प्रसाद पुरोहित, घनश्याम भावसार एवं उनकी पूरी टीम पुजारी गोस्वामी व्यवस्थापक समिति के द्वारा परंपरा अनुसार इस वर्ष भी दीपावली के पावन पर्व के अवसर से लेकर आज दिन तक मंदिर पर साझ सजा कर आकर्षक आकृति के रूप में मनमोहन रहा है

मंदिर का नजारा जिसकी नगर में सराना की जा रही है कि व्यवस्थापक समिति के द्वारा मंदिर की शानदार व्यवस्थाएं की जा रही है उक्त बात मंदिर के भक्तों के द्वारा बताई गई पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने सभी नगर वासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं कहां है कि कलेक्टर व्यवस्थापक समिति के द्वारा मंदिर पर शानदार व्यवस्थाएं दी जा रही है जिसकी नगर वासी प्रशंसा कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button