नीमच

शिवराज जी ने श्रवण कुमार बन कर प्रदेश के बुजुर्गो को ट्रेन हवाई जहाज से कराई धार्मिक यात्राये

१८ महीने के राज में कर्ज़ माफ़ी को लेकर बोला सबसे बड़ा झूठ

नीमच।  झूठ बोलती है कांग्रेस कमलनाथ के कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश में 18 महीने राज किया परंतु किसानों के 2 लाख के कर्ज माफ नहीं किया बेरोजगार युवाओं को भत्ता नहीं दिया गया, स्वयं सहायता समूह के ऋण माफ नहीं किए गए स्व सहायता समूह के ऋण माफ नहीं किया।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा की शिवराज सिंह सरकार बनी तब गरीब कल्याण की आने को योजनाएं शुरू की जिससे हर वर्ग लाभ उठा रहा है। दीनदयाल रसोई योजना में 5 रुपये में भरपेट भोजन मिल रहा है श्रवण कुमार की तरह मुख्यमंत्री बुजुर्गों को धार्मिक यात्राएं करवा रहे हैं पहले बेटी के हाथ पीले करने होते तो मां कोने में सिसककर रोती थी जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री विवाह योजना शुरू की, गांधी सागर बांध से पूरे क्षेत्र में किसानों के खेतों की सिंचाई हो सकेगी।

उक्त बात भाजपा उम्मीदवार दिलीप सिंह परिहार ने उपनगर नीमच सिटी के वार्ड क्रमांक एक रावण रुंडी में जनसंपर्क एवं जनसभा के दौरान कही श्री परिहार ने कहा कि रावण रुंडी में ही बचपन से खेले कूदे तथा साथियों के साथ अक्सर जामुनिया कला दाल बाटी की पार्टी करते थे, पूरे क्षेत्र में गरीबों को पहले पट्टे बांटे फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दिए, आंगनबाड़ी केंद्र खोला गया, जमुनिया बालाजी काल भैरव बाबा तथा शहाबुद्दीन बाबा मार्ग तक सड़के बनी है पूरे क्षेत्र में कभी डब्बा रैली निकाल करती थी पर अब घर-घर में पक्के शौचालय बने हैं वह स्वच्छता के क्षेत्र में भी नीमच आगे बढ़ा है नीमच सिटी के मुक्तिधाम में कभी गाजर घास हुआ करती थी पर अब इस स्थान को सुंदर बना इसकी दशा सुधार दी गई है।

उज्जैन के महाकाल लोक जैसा भादवा माता में 50 करोड़ की लागत का कॉरिडोर निर्माण प्रगति रत है। सीएम राइज स्कूल, मेडिकल कॉलेज, हवाई पट्टी पर पायलट ट्रेनिंग की सुविधा हो रही है।

नीमच स्थित चावला कॉलोनी में श्री परिहार का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । यहां पर अनेक स्थानों पर उन्हें केले संतरे आदि फलों से तोला गया। स्थान स्थान पर पुष्पमाला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा स्वागत किया, चौथी बार भी पुनः आशीर्वाद देकर भोपाल भेजेंगे इस हेतू आश्वस्त किया। इस दौरान गुजरात से आए विधायक शैलेंद्र मेहता, नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा,पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन,
मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहन सिंह राणावत, मधु राजोरा, मनीष चौरसिया दारा सिंह यादव राकेश किलोरिया विजय बाफना संतोष पंजाबी सहित रहवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button