नीमच

लैपटॉप साइकिल की सुविधा मिली, एक कदम और बढ़कर मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा लाडली बेटियों को अच्छे नंबर लाने पर स्कूटी वितरण की- दिलीप सिंह परिहार

नीमच । भारतीय जनता पार्टी ने सदा ही गरीब हित और उनके विकास की बात कही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति पर चुनाव को ले जाना चाहती है आगामी 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भगवान राम लाल के मंदिर का उद्घाटन होना है वहीं कांग्रेस को राम मंदिर के पोस्टर लगाने पर भी दर्द होता है राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान बंद हो गई है विकास के मुद्दे से कांग्रेस भटकाने का काम करती है ।
उत्साह उमंग ओर भारी जनसमर्थन से लबरेज भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार ने उपरोक्त वक्तव्य दक्षिण मंडल के ग्राम हिंगोरिया, जमुनिया कला, दलोदा, कोटडी ईस्ट मुरार, आकली, बास खेड़ी, बांसखेड़ा, तालखेड़ा, बरखेड़ा सोंधिया सागर ग्राम, खेता खेड़ा डोरिया, चल्दू, मात्या खेड़ी, अर्निया बोराणा में प्रभावी जनसंपर्क के दौरान आम जनों के बीच कहीं। श्री परिहार ने कहा कि झूठ बोलकर कांग्रेस ने सरकार तो बना ली थी।
परंतु गरीब बहनों का हक तक छीन लिया पोषण आहार के रूप में गरीबों को मिलने वाले लड्डू तथा स्कूल के बच्चों के लैपटॉप एवं साइकिल तक छीन ली थी। वहीं शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनी तब पुनः छात्राओं का लैपटॉप साइकिल की सुविधा मिली, एक कदम और बढ़कर मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा लाडली बेटियों को अच्छे नंबर लाने पर स्कूटी वितरण की । लाडली लक्ष्मी के बाद मुख्यमंत्री ने लाडली बहन योजना शुरू कर माता बहनों का सम्मान बढ़ाया तथा हर मां बहन के खाते में 1250 रुपए जमा किए जा रहे हैं।
जगह-जगह फलों से श्री परिहार को तोला गया
 श्री परिहार को जनसंपर्क के दौरान आम जनता का भरपूर स्नेह मिल रहा है तथा जगह-जगह पर उन्हें सेवफल, अमरूद तथा केलों से तोला जाकर सम्मानित किया जा रहा है। जिससे ओट प्रोत विधायक पद प्रत्यासी द्वारा ग्रामीणजनों से कमल का बटन दबाकर वोट रुपी आशीर्वाद देने हेतु अपील कर रहे हैं।
 इस दौरान विधानसभा चुनाव प्रभारी राकेश भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, पूर्व जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, मोहन सिंह राणावत, शुभम शर्मा, अरविंद जैसवाल, बापू सिंह चौहान, प्यार सिंह चुंडावत, मेहर सिंह जाट, किशोर बैरागी, हेमलता धाकड़, किरण शर्मा, मदन गुर्जर, दिनेश पाटीदार,शिव बैरागी, गोविंद पाटीदार,पुखराज जाट, रजनीश शर्मा, सत्यनारायण गोयल, ईश्वर सिंह राठौड़, रोशन वर्मा, धन सिंह कैथवास, विनोद नायक, किशन शर्मा, अशोक शर्मा, देवकरण शर्मा, नरेंद्र मीणा, नीरज अहीर, दिनेश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button