नीमच

वन सुरक्षा सप्ताह के तहत वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही

वन सुरक्षा सप्ताह के तहत वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही

5 हेक्टर वन भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त

नीमच। वन सुरक्षा सप्ताह के तहत वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही। वन विभाग द्वारा वन सीमा सुरक्षा सप्ताह (14 से 22 जून 2025) के तहत वनभूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए मनासा वन परिक्षेत्र की बीट सुवासरा बुजुर्ग के कक्ष क्रमांक 307 में 5 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

यह महत्वपूर्ण अभियान श्री एम. आर. बघेल, मुख्य वन संरक्षक, उज्जैन, श्री एस. के. अटोदे, वनमण्डल अधिकारी, नीमच एवं उप वनमण्डल अधिकारी श्री दशरथ अखंड के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में वन – राजस्व सीमा पर बनी बाड़ और पत्थर की दीवार को हटाया गया। इसके साथ ही, इस 5 हेक्टेयर वन भूमि पर कंटूर ट्रेंच और सीपीटी का निर्माण भी किया गया, जो भविष्य में अतिक्रमण को रोकने और भूमि संरक्षण में सहायक होगी।

वन सुरक्षा सप्ताह के तहत वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही

यह कार्रवाई वन परिक्षेत्र अधिकारी, मनासा श्री शाश्वत द्विवेदी के नेतृत्व में की गई जिसमे श्री जगदीश मकवाना, परिक्षेत्र सहायक टामोटी, वन रक्षक सर्वश्री लोकेंद्र चरण, अक्षय शर्मा, मुकेश डिगा, हरि सिंह चौहान, रणजीत सिंह बोराना, ईश्वर सिंह राठौड़, जगदीश परमार, कुलदीप भाटी, प्रीतम डिगा और वाहन चालक प्रेम सिंह शामिल थे।

उक्त कार्रवाई वन विभाग की अतिक्रमण के खिलाफ चल रही मुहिम का एक अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य वन भूमि का संरक्षण और उसका संवर्धन सुनिश्चित करना है।

Related Articles

Back to top button