नीमच

“स्वच्छता की बात- अपनों के साथ” जागरूकता सह क्षमतावर्धन कार्यशाला*

*”स्वच्छता की बात- अपनों के साथ” जागरूकता सह क्षमतावर्धन कार्यशाला*

आज दिनांक 28 मार्च 2025 को शासन के आदेशानुसार नगर परिषद् रामपुरा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत जीएफसी स्टार रेटिंग एवं ओडीएफ (ODF++/WATER+) प्रमाणीकरण हेतु नगरीय निकायों में आवश्यक तैयारियों एवं आगामी चुनौतियों के संदर्भ में जागरूकता सह क्षमतावर्धन कार्यशाला *”स्वच्छता की बात – अपनों के साथ”* का आयोजन कार्यालय प्रांगण में किया गया। उक्त कार्यशाला में सफाई मित्रों को कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरण प्रयोग करने व सावधानियां रखने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया व आगामी कार्यों हेतु निर्देश प्रदान किए गए।कार्यक्रम के पश्चात सफाई मित्रों व स्वच्छता चैम्पियंस को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यशाला में अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र जी जागीरदार, पार्षद प्रतिनिधि श्री सम्राट जी दीक्षित, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री के.एल. सूर्यवंशी जी, लेखपाल श्री नंदलाल जी प्रजापति, स्वच्छता नोडल राकेश कुशवाहा, प्रभारी दरोगा श्री मो. जाफर व स्वच्छता सहायक श्री रामसिंह चंद्रावत, सफ़ाई मित्र, निकाय कर्मचारी प्रयाम संस्था के कार्यकर्ता, नागरिकगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री कुंदनमल धूलिया द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button