महामाया भादवामाता में नव वर्ष 2024 की शुरूआत के दिन भक्तों का लगेगा जमावडा, Happy New Year
Mahamaya Bhadvamata महामाया भादवामाता में नव वर्ष की शुरूआत के दिन भक्तों का लगेगा जमावडा
— समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा महाप्रसादी वितरण
— वैष्णोदेवी की तर्ज मां भादवा के लगेगा भोग, होगा प्रसादी वितरण
नीमच। Mahamaya Bhadvamata मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से विश्व विख्यात मां भादवामाता में नए वर्ष 2024 की शुरूआत कुछ खास अंदाज में होगी। आज की पीढी का झुकाव सनातन धर्म की और लगातार बढता जा रहा है। हर वर्ग नए साल की शुरूआत सनातन धर्म की गतिविधियों से जुडकर करना चाहता है। आरोग्य धाम भादवामाता में नव वर्ष एक जनवरी सोमवार को भक्तों का तांता लगेगा। भक्तों की सुविधा के लिए कलेक्टर दिनेश जैन व एसडीएम डॉ. ममता खेडे द्वारा खास इंतजाम किए गए हैै। वहीं समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा मां वैष्णोदेवी की तर्ज पर मां भादवामाता को भोग लगाया जाएगा और महाप्रसादी वितरण की जाएगी।
नीमच जिले का अति प्राचीन और आरोग्य धाम चमत्कारिक मंदिर महामाया भादवा के दिव्य मंदिर निर्माण तेजी से चल रहा है। समाजसेवी अरूल अशोक गंगानगर द्वारा गृभगृह के सामने सभा मंडप सहित मंदिर का समस्त कार्य अपने हाथों में ले रखा है। मान्यता है कि यहां जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मनोकामना मांगता है, उसकी हर इच्छा माता रानी पूरा करती हैं।
यही वजह है कि नववर्ष 2024 की शुरूआत भी हर युवा माता रानी के दर्शन से करना चाहते हैं। हर वर्ष नए साल पर माता रानी के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालुओं की आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए भी मंदिर समिति की ओर से विशेष तैयारियां की गई है। अलसुबह से ही मातारानी के दर्शन का दौर शुरू हो जाएगा, जो देर रात तक चलता रहेगा। समाजसेवी अरूल गंगानगर द्वारा नए वर्ष की शुरूआत के दिन मां वैष्णोदेवी की तर्ज पर मां भादवामाता को विशेष भोग लगाया जाएगा। चना और हलवा की प्रसादी वितरण सोमवार सुबह 10 बजे शुरू होगा, जो दिनभर चलेगा।
मास्टर प्लॉन में तेजी, 2024 में दिव्य मंदिर व आरोग्य धाम निर्माण तेजी से होगा—
बीते हुए वर्ष 2023 में भादवामाता मास्टर प्लॉन में अचानक तेजी आई। मध्यप्रदेश शासन और समाजसेवी आगे और लगातार बैठकें हुई। दिव्य और उद्भूत मंदिर बनाने का काम वर्ष 2024 में तेजी से काम चलेगा। मां भादवामाता के भक्त अरूल अशोक अरोरा गंगानगर ने मंदिर परिसर का काम अपने हाथ में रखा है वर्तमान में मंदिर निर्माण छत भरने की और अग्रसर है।
समाजसेवी अरूल गंगानगर द्वारा माताजी की बावडी, शिव मंदिर गर्भगृह, रंग मंडप, सभा मंडप, हवन कुंड, झरोखे, बावडी निर्माण कार्य करवाएं जाएंगे। कोशिश है कि सभी कार्य जल्द ही पूर्ण हो। छत भरने के बाद नक्काशी का काम शुरू होगा।
There will be a gathering of devotees at Mahamaya Bhadvamata on the beginning of the new year.
— Mahaprasad distribution by social worker Arul Ashok Arora Ganganagar
— On the lines of Vaishnodevi, Maa Bhadwa will be offered food, prasad will be distributed.
Neemuch. The new year 2024 will begin in a special way in Bhadvamata, the world famous mother of Malwa known as Vaishnodevi. The inclination of today’s generation towards Sanatan Dharma is continuously increasing. Every class wants to start the new year by getting involved in the activities of Sanatan Dharma. There will be an influx of devotees in Arogya Dham Bhadwamata on Monday, January 1 of the New Year.
For the convenience of the devotees, special arrangements have been made by Collector Dinesh Jain and SDM Dr. Mamta Khede. On the lines of Maa Vaishnodevi, social worker Arul Ashok Arora Ganganagar will offer food to Maa Bhadwamata and distribute Mahaprasad.
The construction of the divine temple of Mahamaya Bhadwa, a very ancient and Arogya Dham miraculous temple of Neemuch district, is going on at a fast pace. Social worker Arul Ashok Ganganagar has taken over the entire work of the temple including the assembly hall in front of the sanctum sanctorum. It is believed that whichever devotee makes a wish here with a true heart, Mata Rani fulfills his every wish. This is the reason why every youth wants to start the New Year 2024 with the darshan of Mata Rani.
Every year on New Year, a huge crowd of devotees gather in the temple of Mata Rani. In view of the huge crowd of devotees, special preparations have been made by the temple committee. The period of darshan of Matarani will start from early morning itself, which will continue till late night. On the lines of Maa Vaishnodevi, special offering will be made to Maa Bhadwamata on the lines of Maa Vaishnodevi on the beginning of the new year by social worker Arul Ganganagar. Prasad distribution of gram and halwa will start at 10 am on Monday, which will continue throughout the day.
Acceleration in master plan, construction of divine temple and Arogya Dham will be done rapidly in 2024-
In the year 2023, the Bhadwamata Master Plan suddenly gained momentum. Further continuous meetings were held between Madhya Pradesh government and social workers. The work of building a divine and inspired temple will progress rapidly in the year 2024. Arul Ashok Arora Ganganagar, a devotee of Maa Bhadwamata, has taken the work of the temple complex in his hands. Presently the construction of the temple is progressing towards filling the roof.
The construction work of Mataji’s stepwell, Shiv Mandir sanctum sanctorum, Rang Mandap, Sabha Mandap, Havan Kund, Jharokha, stepwell will be done by social worker Arul Ganganagar. Efforts are being made to complete all the work soon. After filling the roof, the carving work will start.
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्रीजी की ग्यारंटी सबसे बड़ी ग्यारंटी है
महामाया भादवामाता, Mahamaya Bhadvamata, महामाया भादवामाता, Mahamaya Bhadvamata, महामाया भादवामाता, Mahamaya Bhadvamata, महामाया भादवामाता, Mahamaya Bhadvamata,