बाबा पीरु राम जी की 47वीं बरसी के अवसर पर हुए विभिन्न कार्यक्रम
बाबा पीरु राम जी की 47वीं बरसी के अवसर पर हुए विभिन्न कार्यक्रम
नीमच। श्री भागेश्वर महादेव आश्रम समिति द्वारा शुक्रवार को भागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में महंत 108 सतगुरु बाबा पीरु राम जी की 47 वीं बरसी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गई, कार्यक्रम की श्रृंखला में शुक्रवार को प्रातः 5:30 बजे हवन का आयोजन किया गया। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे से भोग साहब एवं दोपहर 1:30 बजे से लंगर प्रसादी का आयोजन भी यहां किया गया।
इसी दिन रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक पल्लव के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा, जिसमें भजन गायक अशोक सोनी अजमेर द्वारा मीठे- मीठे भजनों की प्रस्तुति दी गई। समिति अध्यक्ष गुरमुख दास दादवानी एवं सचिव मनोहर मोटवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री भागेश्वर महादेव आश्रम समिति द्वारा प्रतिवर्ष बाबा पीरु राम जी की बरसी का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी बाबा पीरु राम जी की 47वीं बरसी के अवसर पर श्री भागेश्वर महादेव आश्रम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।