जिन रास्तों पर बीता बचपन, आज गुजरे तो हुआ गजब स्वागत, 19 गांवों में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर के स्वागत को उमड़े ग्रामीण
गुर्जर ने कहा मान घटने नहीं दूंगा
नीमच। बचपन में जिन गांवों के कच्चे रास्तों और पगडंडियों से होकर अपने गांव रातड़िया से पढ़ने जमुनिया कलां स्कूल जाते थे उन गांवों में आज नीमच विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर पहुंचे तो घर-घर से निकलकर ग्रामीणों ने उनका बेहद आत्मीयता से स्वागत किया। रविवार को गुर्जर ने 19 से अधिक गांवों में मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। इन गांवों में गुर्जर के कई बचपन के साथी उनसे गले मिले, बुजुर्गों ने अपने उमराव को आशीर्वाद दिया तो युवाओं ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
आत्मीयजनों से भेंट और नुक्कड़ सभाओं के दौरान गुर्जर ने कहा कि इन गांवों में पला, बढ़ा और पढ़ा हूं। बहुत पुराना नाता है। इसलिए आपके विश्वास को कहीं कमजोर नहीं होने दूंगा। मैं अपनी ओर से इन गांवों की तरक्की में भागीदार बनने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन यह आपके साथ और सम्बल के बिना अधूरा है, जिन लोगों ने बीते 18 वर्षों में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, बेरोजगारी को चरम पर पहुंचाया उन्हें सबक सिखाने का वक्त है। ग्रामीण जागें और गांवों के सुनहरे भविष्य की नई इबारत लिखें। जगह-जगह उमरावसिंह के बचपन के मित्रों ने भी सम्बोधित कर जीत का भरोसा दिलाया।
जमुनियाकला, बरखेड़ा देव, चौथखेड़ा, रावत खेडा, चम्पी, कालीकोटड़ी, जमुनियाखुर्द, अरनिया, दुलाखेड़ा, कानाखेड़ा, रातड़िया, डासिया, अडमालिया, रामपुरिया, बिसलवास सोनगरा, डसानी, बिसलवास बामनिया, गिरदोड़ा आदि गांवों में पहुंचे गुर्जर ने जनआशीर्वाद लिया। जनसंपर्क में उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष विनोदसिंह भंवरासा, सरपंच विनोद जायसवाल, कालीकोटड़ी रावले वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महेंद्रसिंह कालीकोटड़ी, रमेश राजोरा, हरगोविंद दीवान, लोकेश जैन, ओम बैरागी, सरपंच देवा गुर्जर, भीमसिंह, पुजारी संघ प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण शर्मा, राजेश शर्मा, युवा इकाई अध्यक्ष सुधीर भारती, महिला विंग कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष मोना शर्मा, किशन योगी, दशरथ धनगर, देवीलाल नायक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। गांव-गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिकों ने गुर्जर का भावभीना स्वागत किया।
कल कार्यालय उद्घाटन के साथ इन गांवों में पहुंचेंगे गुर्जर
सोमवार 30 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर प्रातः 8.30 बजे बिसलवास कलां पहुंचेंगे, जहां कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का शुंभारम्भ वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में होगा। इसके बाद श्री गुर्जर 9.30 बजे बिसलवास खुर्द, 10 बजे चेनपुरा, 10.30 बजे बामनबर्डी, 11 बजे खेरमालिया, 11.30 बजे सेमारडा, 12 बजे दारू कार्यालय उद्घाटन, 1.30 बजे दारूखेड़ा, 2 बजे भगवानपुरा, 2.30 बजे दूदरसी, 3 बजे अमावली महल, 4 बजे धनेरियाकला, 5.30 बजे लेवड़ा, शाम 6.30 बजे खड़ावदा में मतदाताओं का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे।