नीमच

गरबों में शपथ लेकर दिया जा रहा है शत प्रतिशत मतदान का संदेश

नीमच। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला नीमच दिनेश जैन एवं नोडल अधिकारी स्‍वीप प्‍लान व सीईओं जिला पंचायत गुरूप्रसाद के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2023 के मतदाता जागरूक्‍ता अभियान अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा सामाजिक संगठनों के साथ नवरात्री के अवसर पर आयोजित हो रहे गरबों में शपथ लेकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जा रहा  है। इसी क्रम में धनेरिया रोड स्थित श्री शक्ति नगर विस्‍तार में समपर्ण फाउण्‍डेशन के सहयोग से गरबा संग मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए कॉलोनी के सभी रहवासियों ने प्रत्‍येक निर्वाचन मतदान की शपथ ली एवं सभी मातृ शक्तियों ने अपने हाथों में मतदाता जागरूकता संदेश की तख्‍तियॉ लेकर अन्‍य लोगो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया। आयोजन में जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर द्वारा भी मतदान करने के लिए सभी को मार्गदर्शन दिया गया एवं पवन कुमरावत सभी को मतदान की शपथ दिलाई गयी। कॉलोनी के वरिष्‍ठ समाजसेवी गोपाल नरेला, दिनेश सैनी, प्रदीप राव, रविन्‍द्र शर्मा, एडवोकेट विश्‍वास चंदेल, विनोद कोटक  सामाजिक कार्यकर्ता बंटी पाल, ऋषभ पाल, गौरव सैनी, हनी मनचंदा, कपिल सैनी का सराहनीय सहयोग प्राप्‍त हुआ।

Related Articles

Back to top button