//प्रशासन गांव की ओर अभियान// कलेक्टर ने किया नीमच में विशेष टीकाकरण शिविरों का निरीक्षण
नीमच : –

जिला प्रशासन द्वारा प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए नीमच जिले में शहरी क्षेत्रों में 26 व 27 दिसम्बर को विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे है।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय नीमच और नीमच के वार्ड नम्बर 15 के आंगनवाडी केंद्र पर आयोजित विशेष टीकाकरण शिविरों का आकस्मिक निरीक्षण कर, शेष रहे बच्चों और महिलाओं के टीकाकरण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। कलेक्टर ने आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए, कि वे टीकाकरण से शेष रहे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मोबिलाईज कर शिविर में उन्हें लाकर, टीकाकरण करवाएं। कोई भी बच्चा व महिलाएं टीकाकरण से वंचित ना रहे।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य श्री पराग जैन, मुख्य चिकित्सा सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल, डॉ.दिनेश प्रसाद एवं डॉ.मनीष यादव व स्वास्थ्य अमला उपस्थित थे।
एसडीएम जावद श्रीमती प्रीति संघवी एवं कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने शुक्रवार को जावद अस्पताल एवं वार्ड नम्बर 5 जावद में आयोजित विशेष टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया।



