धानुका परिवार के द्वारा लगवाया गया सोलर पैनल से जगमग होगा महामाया का दरबार

सांसद ने किया उद्घाटन

नीमच। महामाया मां भादवा माता मंदिर परिसर को भव्यता प्रदान करने में नीमच के दानदाता भी पीछे नहीं है। भादवा माता मंदिर परिसर में दानदाताओं द्वारा दिल खोलकर सहयोग किया जा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण धानुका परिवार है। नीमच के सुप्रसिद्ध धनुका परिवार द्वारा सोलर पैनल सिस्टम लगवाया गया है। जिससे महामाया के मंदिर परिसर में रोशनी जगमगाएगी।

धानुका परिवार के द्वारा लगवाया गया सोलर पैनल से जगमग होगा महामाया का दरबार धानुका परिवार के द्वारा लगवाया गया सोलर पैनल से जगमग होगा महामाया का दरबार

श्री महामाया भादवामाता जी मंदिर परिसर में धानुका परिवार के सहयोग से लगे सोलर पैनल का सांसद सुधीर जी गुप्ता के साथ लोकार्पण किया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई मदनलाल जी धनगर,जिला उपाध्यक्ष आदित्य जी मालू, अर्जुनसिंह जी सिसोदिया, कैलाश जी धानुका, सुनिल जी धानुका परिवार, मंडल अध्यक्ष श्रीमती पूजा अनिल जी शर्मा, महामंत्री महेश जी गुर्जर,राजेंद्रसिंह जी तंवर, सरपंच प्रतिनिधि नवल कृष्ण जी सुरावत ,सचिव महेंद्र जी गुर्जर , गणमान्य नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता एवं भक्तजन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button