नीमच

सी सी आई फैक्ट्री मामले में क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं विकास पुरुष श्री सुधीर जी गुप्ता सहित सभी जनप्रतिनिधियों को बदनाम करने की कांग्रेसियों द्वारा की जा रही है साजिश – सुनील कटारिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष

सी सी आई फैक्ट्री मामले में क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं विकास पुरुष श्री सुधीर जी गुप्ता सहित सभी जनप्रतिनिधियों को बदनाम करने की कांग्रेसियों द्वारा की जा रही है साजिश – सुनील कटारिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष

नीमच। लगभग 100 करोड़ से ऊपर का स्क्रैप का टेंडर हुआ है ना की पूरी फैक्ट्री का उक्त फैक्ट्री मै कांग्रेस सरकार की अनदेखी के कारण ही ताले लगे थे ,और हजारों लोग बेरोजगार हुए थे आज वही कांग्रेस और उस कांग्रेस के नेता जनता के बीच फिर भ्रम फैला रहे हैं कि पूरी फैक्ट्री को 44 करोड़ में भेज दिया है जबकि सत्य यह है कि 44 करोड रुपए स्क्रैप की मिनिमम बोली थी और यह बोली लगभग 100 करोड़ के आसपास गईं हैं ,और इससे भी बढ़कर यह है कि कांग्रेस द्वारा जो भ्रम फैलाया जा रहा है कि 44 करोड रुपए में पूरी फैक्ट्री को बेच दिया है वह पूरी तरह निराधार हैं और भ्रामक प्रचार हैं उक्त फैक्ट्री का स्क्रैप लगभग 100 करोड रुपए में बिका है जिसमें टेंडर में सभी शर्तें लिखी गई हैं।

जिसमें ना तो जमीन है और ना ही माइनिंग है सिर्फ वहां पर रखा कबाड़ 100 करोड़ से ऊपर में बिका है और इस कबाड़ के बिकने के बाद इस फैक्ट्री को पुनः चालू करने के लिए हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं विकास पुरुष श्री सुधीर जी गुप्ता द्वारा पुनः प्रयास किए जाएंगे कि यहां पर एक जल्द से जल्द नई सीमेंट फैक्ट्री खुले हमारे क्षेत्र के ही जनप्रतिनिधियों की विकासशील सोच थी कि हमारे यहां एक 4000 करोड रुपए की लागत से गोल्ड क्रेस्ट सीमेंट के रूप में एक प्लांट जल्द ही नीमच जिले को मिलने वाला है ,इसलिए मेरा सभी कांग्रेसी नेताओं से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार का भ्रामक प्रचार जनता के बीच नहीं पहुंचाएं, क्योंकि जनता पहले ही आपको सभी जगह से नकार चुकी हैं।

अब आप जिले की जनता को सिर्फ प्रदर्शन कर और हमारे विकास पुरुष माननीय श्री सुधीर जी गुप्ता के पुतले जलाकर जनता को भ्रमित नहीं कर सकते ,क्योंकि उनकी विकासवादी सोच से संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में विकास हो रहा है मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेसी अब अपनी मानसिकता बदलेंगे और जनता के बीच सिर्फ सत्य को ही ले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button