वीर बाल दिवस के अवसर पर ई-पुस्तक का किया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विमोचन Great 1
Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस के अवसर पर ई-पुस्तक का किया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विमोचन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरूद्वारे में मत्था टेका, केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर भी रहे मौजूद
भोपाल। Veer Bal Diwas मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीर बाल दिवस के अवसर पर पंजाबी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिसर के माध्यम से तैयार की गई डिजिटल ई-किताब का ग्वालियर के गुरूद्वारा परिसर में लोकार्पण किया। इस मौके पर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित पंजाबी साहित्य अकादमी की निदेशक श्रीमती नीरू सिंह ज्ञानी एवं जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
वीर साहेबजादों के अद्वितीय इतिहास को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से पंजाबी साहित्य अकादमी संस्कृति परिषद मध्यप्रदेश द्वारा तैयार डिजिटल ई-पुस्तक एवं डिजिटल प्रदर्शनी को विभागीय वेबसाइट के माध्यम से सम्पूर्ण प्रदेश में प्रदर्शित करने के उद्देश्य से लोकार्पण किया गया है।
पंजाबी साहित्य अकादमी की निदेशक श्री नीरू सिंह ज्ञानी ने इस अवसर पर बताया कि मध्यप्रदेश में ग्वालियर की पावन धरती पर गुरु हरगोबिंद साहिब जी का गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ स्थित है जो धर्म और देश की रक्षा के लिए अमृत काल में ऐतिहासिक स्थली है। गुरु हरगोबिंद साहिब जी की परिवार के गुरु अर्जन देव जी नौवीं गुरु श्री गुरु तेग बहादुर, गुरु गोबिंद सिंह जी, वीर साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह फतेह सिंह जी धर्म और देश के लिए शहीद हो गए थे। सिख गुरुओं के महान योगदान और सिख परंपरा को “वीर बाल दिवस” स्मरण कराएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरूद्वारे में मत्था टेका
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर प्रवास के दौरान ई-पुस्तक के विमोचन के लिये फूलबाग स्थित गुरूद्वारे पहुँचे। पुस्तक के विमोचन के पश्चात उन्होंने गुरूद्वारे में मत्था टेका।
Chief Minister Dr. Mohan Yadav released the e-book on the occasion of Veer Bal Diwas.
Chief Minister Dr. Yadav paid obeisance at the Gurudwara, Union Minister Shri Scindia and Assembly Speaker Shri Tomar were also present.
Bhopal: On the occasion of Veer Bal Diwas, Chief Minister Dr. Mohan Yadav inaugurated the digital e-book prepared through Punjabi Sahitya Academy Madhya Pradesh Culture Complex in the Gurudwara complex of Gwalior. On this occasion, Union Civil Aviation and Steel Minister Shri Jyotiraditya Scindia, Madhya Pradesh Assembly Speaker Shri Narendra Singh Tomar, Minister Shri Pradyuman Singh Tomar, Director of Punjabi Sahitya Academy Mrs. Neeru Singh Giani and public representatives and distinguished citizens were present.
With the aim of making the unique history of Veer Sahebzad available to the common people, the digital e-book and digital exhibition prepared by Punjabi Sahitya Academy Culture Council, Madhya Pradesh has been launched with the aim of displaying it in the entire state through the departmental website.
Director of Punjabi Sahitya Academy, Shri Neeru Singh Gyani told on this occasion that Guru Hargobind Sahib Ji’s Gurudwara Data Bandi Chhor is situated on the holy land of Gwalior in Madhya Pradesh, which is a historical place in the Amrit Kaal for the protection of religion and country. Guru Hargobind Sahib Ji’s family Guru Arjan Dev Ji, Ninth Guru Sri Guru Tegh Bahadur, Guru Gobind Singh Ji, Veer Sahibzade Baba Ajit Singh, Baba Jujhar Singh, Baba Zorawar Singh, Fateh Singh Ji were martyred for religion and country. “Veer Bal Diwas” will commemorate the great contribution of Sikh Gurus and Sikh tradition.
Chief Minister Dr. Yadav paid obeisance at the Gurudwara
Chief Minister Dr. Mohan Yadav, during his stay in Gwalior, reached the Gurudwara in Phulbagh for the release of the e-book. After the release of the book, he paid obeisance at the Gurudwara.
यह भी पढ़ें : मंत्रियों ने ली शपथ, शिवराज सरकार के 6 मंत्रियों को जगह, सिंधिया के 3 समर्थक को भी जगह; विजयवर्गीय, प्रहलाद समेत 18 कैबिनेट मंत्री
वीर बाल दिवस, Veer Bal Diwas