Urban Area नगरीय क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें मुख्यमंत्री डॉ. यादव Good News No.1
Urban Area नगरीय क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नल-जल योजनाओं की गुणवत्ता की जाँच के लिये जिला स्तर पर निरंतर कार्रवाई हो, स्वयं के प्रयास से लोगों को जल उपलब्ध कराने वालों को 15 अगस्त व 26 जनवरी पर सम्मानित करें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा
भोपाल। Urban Area नगरीय क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि नगरीय क्षेत्रों में बढ़ती हुई वृद्धि और नगरीय प्रसार के मद्देनजर विश्लेषण कर उसके अनुसार भविष्य के लिये योजना बनाये। नये बनने वाली जल योजनाओं और वर्तमान में संचालित जल योजनाओं के बेहतर उपयोग की पुख्ता व्यवस्था करें। पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल निगम और नगरीय विकास एवं आवास विभाग परस्पर समन्वय से कार्ययोजना बनाकर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
जल के बढ़ते उपयोग से कस्बों और गाँवों में निकलने वाले अपशिष्ट जल के पुनः उपयोग के लिए प्राथमिकता से कार्य करें। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अपशिष्ट जल से गंदगी न फैले और बीमारियों की स्थिति निर्मित न हो। इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय विकास एवं आवास तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग समन्वित रूप से कार्य करें।
नल-जल योजनाओं के कार्य और सामग्री की गुणवत्ता की जाँच के लिये जिला स्तर पर निरंतर कार्रवाई हो तथा उसकी जानकारी राज्य स्तर पर भी दी जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्थानीय स्तर पर स्वयं के प्रयास से लोगों को पेयजल प्रदाय उपलब्ध कराने वाले समाजसेवी व्यक्तियों और संस्थाओं को 15 अगस्त व 26 जनवरी पर सम्मानित किया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उईके, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभाग की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।
गाँवों के समूह बनाकर जल प्रदाय व्यवस्था और उनका रखरखाव सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्रामों में जल जीवन मिशन की गतिविधियों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए गाँवों के समूह बनाकर जल प्रदाय व्यवस्था का संचालन एवं संधारण सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में दक्ष तथा अनुभवी व्यक्तियों को जोड़ा जाए। यह गतिविधि पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में तत्काल आरंभ की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर-उज्जैन, सतना-रीवा जैसे प्रदेश के कई ऐसे शहर जो पास-पास हैं और आपस में मिलते जा रहे हैं, ऐसे शहरों की पेयजल आपूर्ति तथा अन्य अधोसंरचनाओं की विकास योजना भविष्य की जरूरतों को देखते हुए ही बनाई जाए। पेयजल प्रदाय से जुड़ी सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों को तेजी से पूरी कराये।
ग्रामीण क्षेत्र में विकसित हो रही टाउनशिप की जलापूर्ति की उचित व्यवस्था हो
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नगरीय क्षेत्र की सीमाएं लगातार बढ़ रही हैं। परिणामस्वरूप गाँवों और पंचायतों में बड़ी टाउनशिप विकसित हो रही हैं। इन टाउनशिप में पेयजल आपूर्ति मैदानी परिस्थितियों को देखते हुए की जाए। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर तत्काल कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
एक करोड़ 12 लाख परिवारों को ‘नल से जल’ उपलब्ध कराया जाएगा
बैठक में बताया गया कि ग्रामीण जनसमुदाय के जीवन स्तर में सुधार के लिए निर्धारित गुणवत्ता-पर्याप्त मात्रा और उचित दबाव के साथ पेयजल आपूर्ति के दृष्टिकोण के साथ जल जीवन मिशन की गतिविधियां प्रदेश में संचालित हैं। प्रदेश के सभी गाँवों की योजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं और एक करोड़ 12 लाख परिवारों को ‘नल से जल’ उपलब्ध कराया जाएगा। जल गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर 51 और उपखंड स्तर पर 103 प्रमाणीकृत प्रयोगशालाएं स्थापित हैं। सामग्री और कार्यों की गुणवत्ता सुधार के लिए शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के विशेषज्ञों से भी सहयोग लिया जा रहा है।
प्रदेश की श्रीमती अनीता चौधरी हुई हैं “स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान” से सम्मानित
बैठक में बताया गया कि भारत सरकार द्वारा बुरहानपुर को देश एवं प्रदेश का पहला “हर घर जल प्रमाणित” जिला घोषित किया गया है। साथ ही राष्ट्रपति महोदया द्वारा छिंदवाड़ा जिले के ग्राम गढ़मऊ की श्रीमती अनीता चौधरी को “स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान” से सम्मानित किया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अजीत केसरी, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री संजय शुक्ला तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Ensure drinking water supply as per the needs of the growing urban area: Chief Minister Dr. Yadav
There should be continuous action at the district level to check the quality of tap water schemes, those who provide water to the people through their own efforts should be honored on 15th August and 26th January, Chief Minister Dr. Mohan Yadav reviewed the Public Health Engineering Department.
Bhopal. Chief Minister Dr. Mohan Yadav has said that in view of the increasing growth and urban expansion in urban areas, analyze and plan for the future accordingly. Make concrete arrangements for better utilization of newly constructed water schemes and currently operating water schemes. To ensure adequate water supply, Jal Nigam and Urban Development and Housing Department should make an action plan in mutual coordination and ensure better implementation.
Work on priority for reusing the waste water generated in towns and villages due to increased water use. It should also be ensured that waste water does not spread dirt and create conditions for diseases. For this, Public Health Engineering, Urban Development and Housing and Panchayat and Rural Development departments should work in a coordinated manner.
Continuous action should be taken at the district level to check the quality of work and materials of tap water schemes and information about the same should also be given at the state level. Chief Minister Dr. Yadav said that the social workers and organizations who provide drinking water to the people through their own efforts at the local level should be honored on 15th August and 26th January.
Chief Minister Dr. Mohan Yadav was addressing the review meeting of the Public Health Engineering Department in the Ministry today. Public Health Engineering Minister Smt. Sampatia Uike, Chief Secretary Smt. Veera Rana and other officials were present in the meeting. In the meeting, Chief Minister Dr. Yadav received information about the activities of the department and gave necessary instructions.
Ensure water supply system and their maintenance by forming groups of villages.
Chief Minister Dr. Yadav said that to ensure smooth operation of Jal Jeevan Mission activities in villages, operation and maintenance of water supply system should be ensured by forming groups of villages. Skilled and experienced people should be involved in this work. This activity should be started immediately as a pilot project. Chief Minister Dr. Yadav said that the development plan for drinking water supply and other infrastructure of many cities of the state like Indore-Ujjain, Satna-Rewa which are close to each other and are getting closer to each other, is being planned keeping in view the future needs. Only this should be made. The works of irrigation projects related to drinking water supply should be completed expeditiously.
There should be proper arrangement for water supply of townships developing in rural areas.
Chief Minister Dr. Yadav said that the boundaries of urban areas are continuously increasing. As a result, large townships are developing in villages and panchayats. Drinking water supply in these townships should be done keeping in mind the plain conditions. Instructions were given to identify such places and prepare an action plan immediately.
‘Tap water’ will be provided to one crore 12 lakh families
It was informed in the meeting that the activities of Jal Jeevan Mission are being conducted in the state with the vision of supplying drinking water with prescribed quality, adequate quantity and proper pressure to improve the standard of living of the rural population. The schemes of all the villages of the state have been approved and ‘tap water’ will be provided to 1 crore 12 lakh families. To ensure water quality, 51 certified laboratories are established at the district level and 103 at the subdivision level. Cooperation is also being taken from experts from government engineering colleges to improve the quality of materials and works.
State’s Mrs. Anita Chaudhary has been honored with “Swachh Sujal Shakti Samman”.
It was informed in the meeting that Burhanpur has been declared the first “Har Ghar Water Certified” district of the country and state by the Government of India. Also, Mrs. Anita Chaudhary of village Garhmau of Chhindwara district was honored with “Swachh Sujal Shakti Samman” by Madam President. Additional Chief Secretary Finance Shri Ajit Kesari, Principal Secretary Public Health Engineering Shri Sanjay Shukla and other departmental officers were present in the meeting.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव की केंद्रीय मंत्री श्री शाह से भेंट
नगरीय क्षेत्र, urban area, नगरीय क्षेत्र, urban area, नगरीय क्षेत्र, urban area