नीमच

truck ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार 1 की मौत, 2 घायल Oh My God

truck ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार 1 की मौत, 2 घायल

नीमच। truck ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार 1 की मौत, 2 घायल।  कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डूंगलावदा नई कृषि उपज मंडी के सामने गुरुवार प्रातः 11:30 बजे के लगभग एक सड़क हादसा घटित हुआ,जिसमें ट्रक चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेड सवार तीन व्यक्तियों को जोरदार टक्कर मार दी, इस घटना में एक की मौके पर मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए,जिन्हें 108 की मदद से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां घायलों का उपचार चल रहा है।

जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल पिता शंकर लाल मेघवाल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम भटवारिया जावरा, मदन पिता रूप जी राव उम्र 50 वर्ष निवासी भागेश्वर मंदिर के समीप स्थित बस्ती एवं रघुनाथ पिता राम सिंह राजपूत उम्र 47 वर्ष निवासी झांझरवाड़ा धामनिया किसी काम से अपनी टीवीएस मोपेड पर सवार होकर निंबाहेड़ा की ओर जा रहे थे।

भरभड़िया फोरलेन

इसी दौरान प्रातः 11:30 बजे के लगभग नई कृषि उपज मंडी के गेट के सामने पीछे से आ रहे ट्रक चालक में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी,इस घटना में रघुनाथ राजपूत की मौत हो गई, वही गोपाल और मदन गंभीर घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से जिला अस्पताल में लाया गया जहां घायलों के उपचार चल रहा है उक्त मामले में कैंट पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ की है।

Moped rider 1 killed, 2 injured in collision with truck

Raw Banana Benefits

Neemuch. A road accident took place at around 11:30 am on Thursday in front of village Dunlavada new agricultural produce market under Cantt police station area, in which a truck driver, while driving carelessly, hit three people riding a moped. One died on the spot while two others were injured, who were brought to Neemuch District Hospital with the help of 108, where the injured are undergoing treatment.

According to the information received from the district hospital, Gopal father Shankar Lal Meghwal age 50 years resident of village Bhatwaria Javra, Madan father Roopji Rao age 50 years resident Basti near Bhageshwar temple and Raghunath father Ram Singh Rajput age 47 years resident Jhanjharwada Dhamania for some work. He was going towards Nimbahera riding on his TVS moped.

Meanwhile, around 11:30 in the morning, a truck driver coming from behind in front of the gate of New Agricultural Produce Market, while driving carelessly, hit him hard, in this incident. Raghunath Rajput died, while Gopal and Madan Gambhir were seriously injured and were brought to the district hospital with the help of 108, where the injured are undergoing treatment. In the said case, Cantt Police has established a case and started further proceedings.

यह भी पढ़ें : गुना में डम्फर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 13 की मौत, गुना से आरोन जा रही थी यात्री, दुहाई मंदिर के पास हुआ हादसा

गुना। गुना से आरोन जा रही यात्री बस सामने से आ रहे डम्फर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद बस में आग लग गई। हादसे में 13 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है, जबकि 17 यात्री घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार गुना के आरोन बस स्टैण्ड से सिकरवार टे्रवल्स यात्री बस क्रमांक एमपी 08 पी 0199 रात करीब 8 बजे रवाना हुई थी। बस ने बजरंगगढ़ रोड पर भी सवारियां भरी और लगभग 8 बजकर 35 मिनट पर बजरंगगढ़ से 5 किलोमीटर दूर स्थित दुहाई मंदिर के नजदीक पहुंच सकी थी कि आरोन की तरफ से आ रहे डम्फर चालक ने पहले सामने से टक्कर मारी। इसके बाद बस का पिछला हिस्सा भी डम्फर से टकराया। भिड़ंत के तुरंत बाद यात्री बस पलट गई और इसमें आग लग गई।

ट्रक, truck

Related Articles

Back to top button