तिरंगे के रंग में रंगा रामपुरा नगर शान से मनाया 77 वा गणतंत्र दिवस

नगर में आज गणतंत्र दिवस पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया कार्यक्रम का प्रारम्भ आज प्रातः 8:30 बजे सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की रैली के रूप में पुराना नगर परिषद प्रांगण में एकत्रित हुई!जहाँ से बैंड एवं घोष की धुन पर प्रभात फेरी प्रारंभ हुई जो इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति नारों से यात्रा मार्ग को गुंजायमान करते हुए चल रहे थे! संपूर्ण नगर का भ्रमण करते हुए प्रभात फेरी दशहरा मैदान पहुंची!जहां नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती सीमा जितेंद्र जागीरदार द्वारा ध्वजातोलन कीया गया एवं रामपुरा पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया,! तत्पश्चात मुख्यमंत्री का संदेश वाचन पार्षद श्रीमती रचना विजय दानगढ़ ने किया इसी के साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट के माध्यम से तिरंगे को सलामी दी गई! इसके बाद नगर की शैक्षणिक संस्थाओं के बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए!, अंत में प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं उत्कृष्ट प्रस्तुति के विद्यालयों को पुरस्कार वितरण किया गया!इस अवसर पर मीसा बंदी एवं शहिद की धर्मपत्नी को भी सम्मानित किया गया ,!इस अवसर पर तहसीलदार रामपुरा, थाना प्रभारी रामपुरा, एवं सभी विद्यालयो के छात्र-छात्राएं, नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु तथा नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का सफल संचालन अजय विश्वास जोशी सहित अमिताभ उचाना के द्वारा किया गया!एवं कार्यक्रम का आभार व्यक्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एल सूर्यवंशी द्वारा व्यक्त किया गया





