Shiva Purana story शिव पुराण कथा, राम नाम स्मरण मात्र से अतरंग दोष नष्ट हो जाते हैं,- प्रमोद उपाध्याय News No 1
Shiva Purana story शिव पुराण कथा, राम नाम स्मरण मात्र से अतरंग दोष नष्ट हो जाते हैं,- प्रमोद उपाध्याय
नीमच। Shiva Purana story शिव पुराण कथा, राम नाम स्मरण मात्र से अतरंग दोष नष्ट हो जाते हैं,- प्रमोद उपाध्याय। राम नाम की भक्ति शिव शंकर को भी पसंद थी वह भी राम का ही स्मरण करते थे। राम नाम स्मरण मात्र से अंतरंग दोष नष्ट हो जाते हैं।राम नाम जपने से संसार के सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। राम नाम का प्याला अमृत का प्याला होता है।
राम नाम की भक्ति का रस जीवन में एक बार चढ़ता है जो जीवन के कल्याण के बाद ही उतारता है। उक्त उद्गार प.प्रमोद उपाध्याय ने व्यक्त किये। वे कुबेरश्वर महादेव महिला मंडल बगीचा नंबर 10 सिटी रोड़ नीमच के तत्वावधान में आयोजित शिव पुराण कथा में बोल रहे थे ।
उन्होंने कहा कि प्रभु की भक्ति ऐसी करनी चाहिए जो कभी जीवन में अलग नहीं हो जीवन में जुड़ जाए। मातृशक्ति नारी को मर्यादा और अनुशासन में ही जीवन जीना चाहिए यही उसका गहना होता है। सत्संग में ज्ञान की परीक्षा होती है। हमें परमात्मा की परीक्षा लेने का कोई अधिकार नहीं है हमें परमात्मा की परीक्षा लेने का प्रयास नहीं करना चाहिए। धर्म श्रद्धा और विश्वास का परिचायक होता है।
भक्ति पूजा पाठ करने से शरीर के कष्ट रोग भी मिट जाते हैं महादेव की भक्ति करने से संसार के सभी सुख स्वतः ही मिल जाते हैं। महाराज श्री ने शिव पुराण के मध्य दक्ष प्रजापति, 16 कन्या ,धर्म अग्नि, सती विवाह शंकर भगवान 60 कन्या, बद्रीका आश्रम ,विश्वकर्मा गुफा निर्माण, लक्ष्मी हट, 27 चंद्रमा विवाह, शिव विवाह कुंभद, त्रेता युग, ज्ञान भक्ति, वैराग्य, दंडकारण्य में सीता माता, सहित विभिन्न प्रसंगों का वर्तमान परिपेक्ष में महत्व प्रतिपादित किया।
शिव पुराण पोती पूजन आरती में मंदसौर बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष किरण मंडोवरा, अक्षिता जैन, मंजू सोनी और श्रीमती विद्या गिरजा शंकर परिहार ,ललित पाटीदार सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे। इस अवसर पर नन्ही 4 वर्षीय बालिका स्वस्ती जैन एवं5 वर्षीय दीक्षार्थ जैन ने बिना देखे हनुमान चालीसा एवं 12 ज्योतिर्लिंग के नाम प्रस्तुत किए।
शिव बारात में उमड़े श्रद्धालु
शिव पुराण के मध्य शिव बारात कल्याणेश्वर महादेव से शिव पुराण भक्ति पंडाल पर पहुंची शिव बारात में भूत पिशाच उपस्थित थे। बारातियों का श्रद्धालु भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। भक्तों ने नृत्य किया। शिव बारात में शिव का अभिनय गोपाल नामदेव पार्वती पिंकी नामदेव,भूत पिशाच पिं्रस उपाध्याय ,रुद्रदेव सुथार, कार्तिक, भावेश, चन्दन माली सहित अनेक बच्चे सहभागी बने।
गणपति जन्म आज,
शिवपुराण कथा में महाराज श्री द्वारा आज गणपति जन्म के प्रसंग पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा।
By merely remembering Shiva Purana story and name of Ram, the subtle defects are destroyed, – Pramod Upadhyay.
Neemuch. Shiv Shankar also liked the devotion in the name of Ram, he also used to remember Ram only. By merely remembering the name of Ram, inner faults are destroyed. By chanting the name of Ram, one gets freedom from all the sins of the world.
The cup of Ram’s name is a cup of nectar. The juice of devotion in the name of Ram rises once in life and subsides only after the welfare of life. The above statement was expressed by P. Pramod Upadhyay. He was speaking in the Shiv Purana Katha organized under the aegis of Kubershwar Mahadev Mahila Mandal Garden No. 10 City Road, Neemuch.
He said that devotion to God should be done in such a way that it never gets separated in life and gets integrated in life. A motherly woman should live her life with dignity and discipline, this is her jewel. Knowledge is tested in satsang. We have no right to test God, we should not try to test God. Religion is a sign of faith and belief.
By doing devotional worship, all the pains and diseases of the body also get cured. By worshiping Mahadev, one automatically gets all the happiness of the world. Maharaj Shri, in the middle of Shiv Purana, Daksh Prajapati, 16 girls, Dharma Agni, Sati marriage, Lord Shankar, 60 girls, Badrika Ashram, Vishwakarma cave construction, Lakshmi Hut, 27 moon marriages, Shiva marriage Kumbhad, Treta Yuga, Gyan Bhakti, Vairagya, Dandakaranya. In the present context, the importance of various incidents including Sita Mata was propounded.
Mandsaur BJP Mahila Morcha District President Kiran Mandovara, Akshita Jain, Manju Soni and Mrs. Vidya Girja, Shankar Parihar, Lalit Patidar and many community members were present in Shiv Puran Poti Puja Aarti. On this occasion, little 4 year old girl Swasti Jain and 5 year old Diksharth Jain presented Hanuman Chalisa and the names of 12 Jyotirlingas without seeing.
Devotees gathered in Shiva procession
Ghosts and vampires were present in the Shiva procession from Kalyaneshwar Mahadev to Shiv Purana Bhakti Pandal. The wedding procession was welcomed with flower showers by the devoted devotees.
Devotees danced. Many children including Gopal Namdev Parvati Pinky Namdev, ghost vampire Pinrus Upadhyay, Rudradev Suthar, Karthik, Bhavesh, Chandan Mali participated in the Shiva procession.
Ganpati birth today,
Maharaj Shri will throw light on the incident of Ganapati’s birth in detail today in Shivpuran Katha.
यह भी पढ़ें : मद्य निषेध संकल्प दिवस अंतर्गत सेमिनार सह प्रतियोगिता आयोजित
शिव पुराण कथा, Shiva Purana story, शिव पुराण कथा, Shiva Purana story, शिव पुराण कथा, Shiva Purana story, शिव पुराण कथा, Shiva Purana story