जीवन शैली

Saree Styling Tips: प्लस साइज़ महिलाएं साड़ी कैरी करते समय ध्यान रखें ये बातें

Saree Styling Tips साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो हर एक इवेंट पार्टी में आपको कमाल का लुक दे सकता है लेकिन इसे कैरी करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना होता है अगर आपको चाहिए खूबसूरती के साथ कंफर्टेबल लुक खासतौर से अगर आपका फीगर है कर्वी। आइए जान लेते हैं प्लस साइज़ महिलाओं को कैसे पहननी चाहिए साड़ी।

  • HIGHLIGHTS
  1. हर एक मौके के लिए बेस्ट आउटफिट है साड़ी।
  2. कर्वी फीगर महिलाएं साड़ी कैरी करते समय इन बातों का रखें ध्यान।
  3. इन तरीकों से पाएं हर एक मौके पर साड़ी में अलग लुक।

नई दिल्ली। Saree Styling Tips: महिलाओं को तो बस साड़ी पहनने का बहाना चाहिए। खास मौकों पर तो ये हमारा फेवरेट ट्रेडिशनल वेयर है ही, लेकिन किसी इवेंट, आउटिंग में जब क्या पहनें इसे लेकर बहुत ज्यादा कनफ्यूज़न रहती है, तो वहां साड़ी ही सेफ एंड बेस्ट ऑप्शन समझ आता है, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हो जाती, साड़ी में बेस्ट लुक के लिए आपको कई और बातों का भी ध्यान रखना पड़ता है खासतौर से अगर आपकी फीगर कर्वी है तो। ऐसे में आप पर डबल प्रेशर होता है पतला और ब्यूटीफुल दिखने का, तो इसके लिए यहां दिए गए टिप्स पर गौर फरमाएं, जिन्हें आजमाकर आपकी साड़ी में स्लिम दिखने की चाहत हो सकती है पूरी।

थोड़ा टाइट बांधें साड़ी

प्लस साइज़ महिलाओं को नॉर्मल से थोड़ा टाइट साड़ी बांधनी है। इसमें लुक थोड़ा स्लिम नजर आएगा, लेकिन कई बार हम इस फंडे को समझने में गलती कर बैठते हैं। हमें लगता है कि लूज पहनने से फीगर स्लिम नजर आता है, तो ये गलती नहीं करनी है।

डार्क कलर चुनें

इस टिप्स को तो आप फॉलो करती होंगी, लेकिन इसमें सिर्फ ब्लैक कलर ही शामिल नहीं। हां, ज्यादातर महिलाओं को यही लगता है कि सिर्फ ब्लैक कलर ही वजन को छुपाने में कारगर होता है, लेकिन ऐसा नहीं है डार्क कलर की ज्यादातर साड़ियों में ये जादू होता है। मतलब आप ब्लैक के अलावा मैरून, पर्पल, बॉटल ग्रीन जैसे रंगों की साड़ियों को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

छोटे प्रिंट की साड़ियां पहनें

प्लस साइज़ महिलाएं को साड़ी खरीदते समय एक खास बात का ध्यान रखना है कि छोटे प्रिंट वाली साड़ियां चुनें। बड़े प्रिंट वाली साड़ियां शरीर को और ज्यादा भरा-भरा दिखाते हैं, लेकिन छोटे प्रिंट वाली साड़ियां आपको स्लिम लुक देती हैं।

स्लीव रखें फुल

साड़ी के साथ ब्लाउज़ चूज़ करते वक्त भी कुछ बातों का ध्यान रखता है, जैसे कि उसका स्लीव। साड़ी में स्लिम लुक के लिए शॉर्ट या स्लीवलेस की जगह फुल स्लीव का ऑप्शन चुनें। इससे हाथों का फैट आसानी से कवर हो जाता है और ऐसा स्लीव अच्छा भी लगता है।

 

Related Articles

Back to top button