नीमच

rural developed india ग्रामीणजन विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में योजनाओं का लाभ उठाये- श्री जैन Good job no.1

ग्रामीणजन विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में योजनाओं का लाभ उठाये- श्री जैन

नीमच। Rural Developed India ग्रामीणजन विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में योजनाओं का लाभ उठाये-श्री जैन। जिले के ऐसे सभी पात्र हितग्राही जो, किसी कारणवश अबतक योजनाओं का लाभ नही ले पाए है। वे विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के तहत गॉवों में आयोजित किए जा रहे, शिविरों में उपस्थित होकर, योजनाओं की जानकारी हांसिल कर, योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत करें। शेष रहे हितग्राही आयुष्‍मान कार्ड बनवाये। स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण करवाएं, अपनी आभाआईडी बनवाये। शिविरों में अपनी बीपी, शुगर की जॉच करवाकर, नि:शुल्‍कजॉच कार्ड प्राप्‍त करें।

केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार की विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी प्राप्‍त कर, जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं। यह बात कलेक्‍टर दिनेश जैन ने बुधवार को मनासा क्षैत्र के गॉव हतुनिया में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के दौरान आयोजित शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री नरेन्‍द्र ‘’राजू’’ मारू, मदन रावत, वि.स.यात्रा प्रभारी नरेन्‍द्र मालवीय, सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार मुकेश निगम, जनपद सीईओ अरविंद डामोर व अधिकारी कर्मचारी तथा बडी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

हतुनिया में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्‍टर

 इस मौके पर कलेक्‍टर दिनेश जैन ने गॉव के क्रिकेट खिलाडियो, लाडली लक्ष्‍मी बालिकाओ, छात्राओं, स्‍व-सहायता समूह की महिला सदस्‍यों का स्‍वागत कर, उन्‍हे सम्‍मानित किया तथा समूह की महिलाओं से समूह द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्‍टर श्री जैन ने उपस्थितजनों विकसित भारत के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने की शपथ भी दिलाई। एसडीएम पवन बारिया ने यात्रा आयोजन के उद्देश्‍यों पर विस्‍तार से प्रकाश डालाऔर यात्रा के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा Developed India Sankalp Yatra

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा की आईईसी वेन द्वारा एलईडी के माध्‍यम से हर घर नल से जल, आयुष्‍मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसानसम्‍मान निधि, उज्‍जवला योजनासहित केन्‍द्र सरकार की विभिन्‍न योजनाओं पर आधारित फिल्‍मों को एलईडी के माध्‍यम से प्रदर्शन भी किया गया। प्रांरभ में कलेक्‍टर श्री जैन ने शिविर स्‍थल पर विभिन्‍न विभागों व्‍दारा लगाई गई स्‍टाल एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सरपंच श्री गुर्जर,पाषर्द विनोद मोदी, श्री परसराम धनगर, रूपसिह गुर्जर, शिवनारायण गुर्जर एंव ग्रामीणों ने साफा बांधकर, कलेक्‍टर व अतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया।

#ग्रामीणजन विकसित भारत, #ग्रामीणजन विकसित भारत, #ग्रामीणजन विकसित भारत

Rural people should take advantage of the schemes in Vikas Bharat Sankalp Yatra – Shri Jain

Neemuch. Rural people should take advantage of the schemes in Vikas Bharat Sankalp Yatra – Shri Jain. All such eligible beneficiaries of the district who, due to some reason, have not been able to avail the benefits of the schemes till now. They should attend the camps being organized in the villages under the Vikas Bharat Sankalp Yatra, get information about the schemes and submit applications to avail the benefits of the schemes. The remaining beneficiaries should get Ayushman cards made. Get your health checkup done, get your Aadhaar ID made. Get your BP and sugar checked in the camps and get a free check card.

Raw Banana Benefits

Get information about various schemes of the Central and State Government, become aware and take advantage of these schemes. Collector Dinesh Jain said this while addressing the villagers present in the camp organized during the Vikas Bharat Sankalp Yatra in village Hatunia of Manasa area on Wednesday. On this occasion, MLA representative Shri Narendra “Raju” Maru, Madan Rawat, Visyatra in-charge Narendra Malviya, Sarpanch representative Prahlad Gurjar, SDM Pawan Baria, Tehsildar Mukesh Nigam, District CEO Arvind Damor and officers and employees in large numbers were present. Villagers were present.

Collector came face to face with villagers in the camp of Vikas Bharat Sankalp Yatra in Hatunia

On this occasion, Collector Dinesh Jain welcomed and honored the village cricket players, Ladli Lakshmi girls, girl students, women members of the self-help group and obtained information from the women of the group about the activities being conducted by the group. Collector Mr. Jain also administered an oath to the people present to commit themselves to work for a developed India. SDM Pawan Baria elaborately highlighted the objectives of organizing the yatra and gave detailed information about the activities to be carried out during the yatra.

Films based on various schemes of the Central Government including Tap water to every house, Ayushman Yojana, Kisan Credit Card Yojana, Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, Ujjwala Yojana were also screened through LEDs by the IEC van of Vikas Bharat Sankalp Yatra. In the beginning, Collector Shri Jain inspected the stalls and exhibitions set up by various departments at the camp site. Sarpanch Shri Gurjar, Councilor Vinod Modi, Shri Parasram Dhangar, Roopsih Gurjar, Shivnarayan Gurjar and villagers welcomed the collector and guests with flowers by wearing turbans.

यह भी पढ़ें : बिल्डिंग परमिशन और कम्पाउडिंग के नियम-प्रक्रिया का सरलीकरण हो : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

 

Related Articles

Back to top button