जीवन शैली

Relationship Tips: शादी के बाद हनीमून जाने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो भूलकर भी न करें गलतियां

Relationship Tips; शादी हर व्यक्ति के जीवन का एक अहम हिस्सा है। इस खास मौके के लिए लोग काफी सारी तैयारियां करते हैं। शादी के बाद भी कई चीजें कपल्स के लिए बेहद मायने रखती है। हनीमून इन्हीं में से एक है जो इन दिनों काफी ज्यादा चलन में है। हालांकि हनीमून के दौरान कुछ गलतियां आपके इस खास पल को खराब कर सकती हैं।

HIGHLIGHTS

  1. शादी के बाद हनीमून एक कपल के लिए काफी अहम होता है।
  2. हालांकि, इस दौरान कुछ गलतियां इस खास पल को खराब कर सकती हैं।
  3. आइए जानते हैं कौन सी है वह गलतियां

 नई दिल्ली। Relationship Tips: शादी के बाद कपल्स का हनीमून प्लान हमेशा ही ऑन रहता है। लव मैरिज की बात तो अलग है, लेकिन अगर आपकी अरेंज मैरिज हुई है, तो हनीमून का एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर होता है, क्योंकि एक कपल के तौर पर आप दोनों पहली बार कहीं बाहर घूमने के लिए जाते हैं। जाहिर तौर पर हनीमून की सही प्लानिंग और बुकिंग्स की जरूरत होती है, क्योंकि इसमें काफी पैसे भी लगते हैं।

हालांकि, अगर नया कपल पहली बार कहीं घूमने जाए और जाने-अनजाने में कुछ गलतियां कर दें, तो इससे आपकी ट्रिप खराब हो सकती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो आपको भूलकर भी हनीमून के दौरान नहीं करना चाहिए, ताकि आपका ट्रिप बर्बाद न हो।

दोनों की पसंद का रखें ध्यान

जाहिर तौर पर हनीमून की प्लानिंग तो शादी से पहले ही हो जाती है। ऐसे में ध्यान रखें कि डेस्टिनेशन या ट्रिप की पूरी प्लानिंग एक ही इंसान की पसंद पर न हो। इसमें दोनों की सहमति होना बहुत जरूरी है। अगर आप दोनों की पसंद अलग है, तो मिलकर कोई कॉमन जगह चुन सकते हैं। इसमें होटल से लेकर खाना, शॉपिंग सभी चीजें सभी शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर वक्त न करें बर्बाद

आजकल लोग कहीं पर भी पहुंचने से पहले अपनी सारी अपडेट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। अगर आप शादी के बाद हनीमून पर जाते हैं, तो कुछ क्वालिटी टाइम अपने पार्टनर के साथ बिताएं और उस जगह का आनंद लें। पूरा समय फोटोज क्लिक करने, वीडियोज या सोशल मीडिया पर चीजें पोस्ट करने में बर्बाद न करें।

सही डेस्टिनेशन चुनें

अरेंज मैरिज में कपल कई बार जल्दी से खुलकर बात नहीं कर बातें हैं या फिर अपनी बात नहीं कह पाते। हो सकता है आपका पार्टनर कुछ भी कहने में असहज महसूस करें और ट्रिप को एंजॉय न कर पाए। ऐसे में आप दोनों को एक-दूसरे का ध्यान रखना जरूरी है।

पूरा वक्त होटल में न बिताएं

अगर आपने हनीमून का कोई पैकैज लिया है, तो लग्जरी रिसॉर्ट और होटल के कमरे में पूरा वक्त बिताने की गलती न करें। हनीमून का वक्त काफी खास होता है। ऐसे में आप कमरे के बाहर होटल की और दूसरी सर्विसेस कर मजा लेते हुए अपने पार्टनर के साथ अच्छी तरह से एंजॉय कर सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button