नीमच

Prime Minister’s guarantee प्रधानमंत्रीजी की ग्यारंटी सबसे बड़ी ग्यारंटी है- श्री परिहार No 1 News

Prime Minister’s guarantee प्रधानमंत्रीजी की ग्यारंटी सबसे बड़ी ग्यारंटी है- श्री परिहार

संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक हितग्राही तक योजना का लाभ पहुँचाना- श्रीमती चौपड़ा
संकल्प यात्रा से अनेक हितग्राही हुए लाभांवित, स्वास्थ्य परीक्षण भी हुआ

नीमच। Prime Minister’s guarantee प्रधानमंत्रीजी की ग्यारंटी सबसे बड़ी ग्यारंटी है- श्री परिहार। शासन के आदेशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे दिन इंदिरा नगर मांगलिक भवन व अम्बेडकर कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें ब़ड़ी संख्या में हितग्राहियों ने उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ उठाया व शिविर स्थल पर लगे शिविर में बीपी व शुगर की जांच कराने के साथ ही विभिन्न बीमारियों से संबंधित दवाइयां निःशुल्क प्राप्त की।

साथ ही उपस्थितजनों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रसारण मोदीजी की ग्यारंटी वाली वेन के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल, यात्रा प्रभारी श्री सुनील कटारिया, एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े, सीएमओ श्री महेन्द्र वशिष्ठ, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त हरित, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री योगेश जैन, श्री मोहनसिंह राणावत, नपा सभापति श्री दारासिंह यादव, श्रीमती छाया जायसवाल, पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल, श्री दुर्गाशंकर, श्रीमती किरण शर्मा, श्री रूपेन्द्र लोक्स, श्री आलोक सोनी, श्री योगेश कविश्वर, श्री राकेश किलोरिया, श्री विष्णु राठोर सहित अनेक वरिष्ठजन मंचासीन थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री परिहार ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदीजी की ग्यारंटी से बड़ी कोई ग्यारंटी नहीं है। मोदीजी की ग्यारंटी है कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचे और भारत एक विकसित देश बने। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि संकल्प यात्रा का उद्देश्य शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुँचाना है। जो भी हितग्राही योजनाओं से वंचित है, वह योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में खुशहाली लावें।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वतीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से हुआ। इसके पश्चात् विद्यालयों की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में खुलों इंडिया योजना से जुडे हॉकी खिलाडि़यों ने चक दे इंडिया गीत पर सुन्दर प्रस्तुति दी।

विभिन्न विभागों ने लगाये स्टॉल – कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बी.पी. शुगर की जांच, आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। वहीं उज्ज्वला योजना, पौषण योजना, मातृ वंदन योजना, उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आवास योजना, पी.एम. स्वनिधि योजना सहित विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाये गये थे। जहां हितग्राहियों को योजनाओं से संबंधित जानकारी देते हुए आवेदन जमा किये गये। शिविर में अनेक महिला-पुरूषों ने बीपी व शुगर की जांच कराने के साथ ही निःशुल्क दवाई प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों से विधायक व नपाध्यक्ष ने योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे व सही जवाब देने वालों को उपहार प्रदान किये।

इस दौरान योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों ने शासन की विभिन्न योजनाओं से जीवन में आये बदलाव को लेकर सफलता की कहानी, अपनी जुबानी सुनाई। इस अवसर पर दिल्ली से ट्वीट की माध्यम से आयोजित ऑनलाईन प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले नीमच के तीन खिलाडि़यों का विधायक व नपाध्यक्ष ने उपहार प्रदान कर सम्मान किया। कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि सहित अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पत्र का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम को एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेन्द्र वशिष्ठ, यात्रा प्रभारंी श्री सुनील कटारिया, मंडल अध्यक्ष श्री योगेश जैन, श्री हेमन्त हरित, नपा सभापति श्री दारासिंह यादव, श्रीमती छाया जायसवाल आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया व आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेन्द्र वशिष्ठ ने माना।

ये रहे उपस्थित – इस अवसर पर नपा कार्यालय अधीक्षक श्री जमनालाल पाटीदार, संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी श्री प्रवीण आर्य, श्री टेकचन्द बुनकर, श्री कन्हैयालाल शर्मा, श्री घनश्याम नागदा, श्री महेन्द्र साहू, श्री महावीर जैन के साथ ही श्री मुकेश पोरवाल, श्री शौकीन पामेचा, श्री संतोष पंजाबी, श्री जिशान कुरैशी, श्री विरेन्द्र जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, नपा के अधिकारीगण, कर्मचारीगण व बड़ी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे।

नीमच शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आज बघाना व बंगला नं. 60 में
नीमच। म.प्र. शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के नेतृत्व में नीमच शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम 29 से 31 दिसम्बर तक आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम की श्रृंखला में आज 31 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे मूलचन्द हाईस्कूल बघाना व दोपहर 2 बजे बंगला नं. 60, पुरानी नगरपालिका स्थित शिव मंदिर में कार्यक्रम आयोजित होगा।

उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत आयोजित आज के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पवन पाटीदार, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल, संकल्प यात्रा प्रभारी श्री सुनील कटारिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना जायसवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त हरित,

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री योगेश जैन, श्री मोहनसिंह राणावत, मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री राकेश भारद्वाज, सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य मालू, समाजसेवी श्री अमित गोयल (अध्यक्ष-बालाजीधाम, बघाना), श्री कैलाश धानुका (अध्यक्ष-दादीधाम, बघाना), श्री कमल गर्ग (अध्यक्ष-अग्रवाल समाज, बघाना), श्री भीमसिंह सैनी (पूर्व पार्षद) एवं समाजसेवी श्री मितुल मित्तल, श्री गुरूमुख दास दांदवाणी, श्री आनंदराम तलरेजा, श्री शैलेन्द्रसिंह ठाकुर व श्री विवेक खण्डेलवाल के साथ ही नपा के समस्त सभापति एवं पार्षदगण उपस्थित रहेंगे।

विभिन्न विभागों के लगेंगे शिविर – मुख्य नपा अधिकारी श्री वशिष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम स्थित पर निःशुल्क बीपी एव शुगर जांच, बुखार, सर्दी-खासी आदि का निःशुल्क दवाई वितरण, उज्ज्वल गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना, स्वनिधि योजना, मातृ वंदन योजना, उद्यम क्रांति योजना सहित विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों लाभांवित करने हेतु स्टॉल लगाये जावेंगे।
श्री वशिष्ठ ने सभी सभापतिगण, पार्षदगण, पत्रकारगण व गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Prime Minister’s guarantee is the biggest guarantee – Shri Parihar

The objective of Sankalp Yatra is to reach the benefits of the scheme to every beneficiary – Mrs. Chopra
Many beneficiaries benefited from Sankalp Yatra, health check up was also done

Neemuch. As per the orders of the government, under the guidance of the district administration, a program was organized at Indira Nagar Manglik Bhawan and Ambedkar Colony on the second day of Bharat Sankalp Yatra developed by Municipal Council, Neemuch under the leadership of Mayor Mrs. Swati Gaurav Chopra. In which a large number of beneficiaries attended and took advantage of the government schemes and got their BP and sugar checked as well as medicines related to various diseases free of cost in the camp organized at the camp site. Also, the broadcast of Central Government schemes was shown to the attendees through the van guaranteed by Modiji.

In the program, MLA Mr. Dilip Singh Parihar, Municipal President Mrs. Swati Gaurav Chopra, Municipal Vice President Mrs. Ranjana Karansingh Parmal, Travel Incharge Mr. Sunil Kataria, SDM Mrs. Mamta Khede, CMO Mr. Mahendra Vashishtha, Former District President of BJP Mr. Hemant Harit, BJP Mandal President Mr. Yogesh Jain. , Mr. Mohansingh Ranaut, NAP Chairman Mr. Darasingh Yadav, Mrs. Chhaya Jaiswal, Councilor Mrs. Sumitra Mukesh Porwal, Mr. Durgashankar, Mrs. Kiran Sharma, Mr. Rupendra Lox, Mr. Alok Soni, Mr. Yogesh Kashwar, Mr. Rakesh Kiloria, Mr. Vishnu Rathore and many senior people. Was sitting on the stage.

Addressing the program, MLA Shri Parihar said that there is no bigger guarantee in the country than the guarantee of Prime Minister Modiji. Modiji’s guarantee is that the benefits of government schemes reach every eligible beneficiary and India becomes a developed country. On this occasion, Municipal President Mrs. Chopra said that the objective of Sankalp Yatra is to reach the benefits of government schemes to every beneficiary.

Any beneficiary who is deprived of the schemes should take advantage of the schemes and bring happiness in his life. The program started with garlanding and lighting of lamp on the picture of Saraswatiji. After this, school students presented Saraswati Vandana and welcome song. In the program, hockey players associated with Khulo India Scheme gave a beautiful presentation on the song Chak De India.

Various departments set up stalls – B.P. by the Health Department at the venue of the event. Sugar testing and free medicines were distributed by the AYUSH department. Whereas Ujjwala Yojana, Poshan Yojana, Matru Vandan Yojana, Udyam Kranti Yojana, Pradhan Mantri Swanidhi Yojana, Awas Yojana, P.M. Stalls of various schemes including Swanidhi Yojana were set up. Where applications were submitted giving information related to the schemes to the beneficiaries.

In the camp, many men and women got their BP and sugar checked and also received free medicines. During the program, the MLA and the Municipal President asked questions related to the schemes from the citizens present and gave gifts to those who gave correct answers. During this, the beneficiaries who got the benefits of the schemes, narrated their success stories about the changes brought in their lives by various schemes of the government. On this occasion, the MLA and the Municipal President honored the three players of Neemuch who were successful in the online competition organized through tweet from Delhi by giving them gifts.

In the program, benefit letters were also distributed to the beneficiaries of many schemes including PM Swanidhi.
The program was also addressed by SDM Mrs. Mamta Khede, Chief Municipal Officer Mr. Mahendra Vashishtha, Yatra Incharge Mr. Sunil Kataria, Divisional President Mr. Yogesh Jain, Mr. Hemant Harit, Municipal Corporation Chairman Mr. Darasingh Yadav, Mrs. Chhaya Jaiswal etc. The program was conducted by Vijay Bafna and vote of thanks was accepted by Chief Municipal Officer Mr. Mahendra Vashishtha.

Present on this occasion were – Municipal Office Superintendent Mr. Jamnalal Patidar, Nodal Officer of Sankalp Yatra Mr. Praveen Arya, Mr. Tekchand Weaver, Mr. Kanhaiyalal Sharma, Mr. Ghanshyam Nagda, Mr. Mahendra Sahu, Mr. Mahavir Jain along with Mr. Mukesh Porwal, Mr. Officials of various departments including Shaukeen Pamecha, Mr. Santosh Punjabi, Mr. Jishan Qureshi, Mr. Virendra Jaiswal, Municipal Corporation officials, employees and a large number of men and women were present.

Bharat Sankalp Yatra program developed in Neemuch city today Baghana and bungalow no. in 60
Neemuch. M.P. As per the instructions of the Urban Administration and Development Department, Bhopal, the program of Vikas Bharat Sankalp Yatra is being organized in Neemuch city from 29 to 31 December by the Municipal Council, Neemuch under the guidance of the District Administration and under the leadership of Mayor Smt. Swati Gaurav Chopra.

In the series of programs today on 31st December at 9 am at Moolchand High School Baghana and at 2 pm at Bungalow No. The program will be organized at the Shiv Temple located at 60, Old Municipality.
Giving the above information, Chief Municipal Officer Mr. Mahendra Vashishtha said that in today’s program organized under the Vikas Bharat Sankalp Yatra, regional MP Mr. Sudhir Gupta, MLA Mr. Dilip Singh Parihar, Municipal President Mrs. Swati Gaurav Chopra, District Panchayat President Mr. Sajjan Singh Chauhan were present as guests. ,

BJP District President Mr. Pawan Patidar, NAP Vice President Mrs. Ranjana Karansingh Parmal, Sankalp Yatra incharge Mr. Sunil Kataria, Mahila Morcha District President Mrs. Meena Jaiswal, former BJP District President Mr. Hemant Harit, BJP Municipal Board President Mr. Yogesh Jain, Mr. Mohansingh Ranaut, Mandi Business.

यह भी पढ़ें : मोदीजी की ग्यारंटी वाली वेन पहुची रावण रूण्डी- नीमच शहर में हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत

प्रधानमंत्रीजी की ग्यारंटी, Prime Minister’s guarantee, प्रधानमंत्रीजी की ग्यारंटी, Prime Minister’s guarantee , प्रधानमंत्रीजी की ग्यारंटी, Prime Minister’s guarantee, प्रधानमंत्रीजी की ग्यारंटी, Prime Minister’s guarantee, प्रधानमंत्रीजी की ग्यारंटी, Prime Minister’s guarantee , प्रधानमंत्रीजी की ग्यारंटी, Prime Minister’s guarantee , प्रधानमंत्रीजी की ग्यारंटी, Prime Minister’s guarantee, प्रधानमंत्रीजी की ग्यारंटी, Prime Minister’s guarantee , प्रधानमंत्रीजी की ग्यारंटी, Prime Minister’s guarantee

Related Articles

Back to top button