नीमच

Prime Minister प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प लिया है- श्री मारू Good News 1

Prime Minister प्रधानमंत्री जी ने महिलाओंकिसानोंयुवाओं और गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प लिया है- श्री मारू

मनासा में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित

नीमच। Prime Minister प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प लिया है- श्री मारू मनासा में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प लिया है। इसी उद्देश्‍य को ध्‍यान में रखकर विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित की जा रही है। यह बात मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने मंगलवार को मनासा नगर में आयोजित विकसित भारत संकल्‍प यात्रा को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।

 इस मौके पर विधायक अनिरूद्ध मारू, नगर परिषद अध्‍यक्ष श्रीमती सीमा अजय तिवारी, अन्‍य जनप्रतिनिधि , पार्षदगण, एसडीएम  पवन बारिया व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। विधायक श्री मारू ने उपस्थितजनों से संवाद करते हुए कहा कि केंद्र व राज्‍य सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रहे, हितग्राहियों को यात्रा के दौरान लाभांवित किया जा रहा है। विधायक श्री मारू ने लाडली लक्ष्‍मी योजना एवं स्‍व सहायता समूह, को एनआरएलएम योजना के तहत तथा विभिन्‍न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत लाभ पत्र भी वितरित किए।

विधायक श्री मारू ने उपस्थितजनों को विकसित भारत के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्‍ठ योगदान देने की शपथ भी दिलाई। प्रारंभ में सीएमओ मनासा एवं पार्षदगणों ने अतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया। छात्राओं ने सरस्‍वती वंदना एवं सांस्‍कृति कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण, विभिन्‍न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में विभिन्‍न वार्डवासी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Prime Minister has pledged for the welfare of women, farmers, youth and the poor – Shri Maru

Benefit letters distributed to beneficiaries in Vikas Bharat Sankalp Yatra in Manasa

विकसित भारत संकल्प यात्रा Developed India Sankalp Yatra

Neemuch. Prime Minister Shri Narendra Modi has pledged for the welfare of women, farmers, youth and the poor. Keeping this objective in mind, Vikas Bharat Sankalp Yatra is being organized. Manasa MLA Shri Aniruddha Maru said this while addressing the Vikas Bharat Sankalp Yatra organized in Manasa Nagar on Tuesday as the chief guest.

On this occasion, MLA Mr. Aniruddh Maru, Municipal Council President Mrs. Seema Ajay Tiwari, other public representatives, councilors, SDM Mr. Pawan Baria and other officers were present. While interacting with the attendees, MLA Mr. Maru said that the beneficiaries who were deprived of the benefits of the schemes of the Central and State Government are being benefited during the yatra. MLA Shri Maru also distributed benefit letters to Ladli Lakshmi Yojana and Self Help Groups under NRLM scheme and under various beneficiary oriented schemes.

MLA Shri Maru also administered the oath to the people present to make their best contribution in building a developed India. In the beginning, CMO Manasa and councilors welcomed the guests with flowers. The students presented Saraswati Vandana and cultural programs. On this occasion, public representatives, councilors, distinguished citizens, journalists, officers and employees of various departments and a large number of ward residents and villagers were present.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है  – सुधीर गुप्ता

मंदसौर। leadership of Prime Minister प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है  – सुधीर गुप्ता। सांसद सुधीर गुप्ता ने  सुवासरा विधानसभा के ग्राम अजयपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता की। उनहोने ग्रामवासियों को केन्द्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानाकरी दी। इसी के साथ ही सांसद गुप्ता ने विकसित भारत बनाने का संकल्प के शपथ दिलाई। सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है।

केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार जन-जन  के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसका पात्रता के अधार पर देशवासियो को लाभ मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान संचालित एलईडी वैन मोदी की ग्यारंटी बन लोगों को लाभांवित कर रही है। इसी के साथ ही ग्रामवासियों एवं पदाधिकारियों के साथ सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम आम नागरिकों में देश व समाज के उत्थान के लिए कार्य करने की प्ररेणा देता है।

प्रधानमंत्री जी, Prime Minister

Related Articles

Back to top button