नीमच

Policy of Religion धर्म की निति पर चले तो जीवन सफल होता है-प्रमोद उपाध्याय Good News1

Policy of Religion धर्म की निति पर चले तो जीवन सफल होता है-प्रमोद उपाध्याय

नीमच। Policy of Religion धर्म की निति पर चले तो जीवन सफल होता है-प्रमोद उपाध्याय । हरि नाम का सुमिरन करने से जीवन का कल्याण होता है। हरि इच्छा को हमें स्वीकार करना चाहिए ।यह मनुष्य का कर्तव्य भी है । दुख से बड़ी राम नाम की माला है ।परमात्मा का स्मरण करेंगे तो दुख आता ही नहीं है। तन मन धन धर्म निति के साथ रहना चाहिए तभी जीवन सफल होता है।यह बात भागवताचार्य प्रमोद उपाध्याय ने कही ।वे नीमच सिटी रोड स्थित बगीचा नंबर 10 नीमच में कुबरेश्वर महादेव महिला मंडल द्वारा आयोजित शिव पुराण कथा। में बोल रहे थे ।

Policy of Religion धर्म की निति पर चले तो जीवन सफल होता है-प्रमोद उपाध्याय Good News1

उन्होंने कहा कि संसार में चाहे केसी भी संतान हो मां कभी भी संतान की बुराई नहीं करती है संतान को सदैव जीवन की उत्कृष्ट और सफलता की राह दिखाती है।नारी का लज्जा संसार में सबसे बड़ा गहना होता है। उसकी रक्षा करना पृथ्वी के प्रत्येक प्राणी का कर्तव्य होता है। महाराज श्री ने गणपति जन्म के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता पार्वती ने अपने मेल से एक गण बनाकर उसमें प्राण प्रतिष्ठा की और माता पार्वती स्नान के लिए भीतर चली गई और बाहर सुरक्षा के लिए गण को विराजित कर दिया था।

तब वहां शंकर भगवान पहुंचे और गण और शिव के बीच युद्ध हुआ और युद्ध में शंकर भगवान ने गण का सर धड़ से अलग कर दिया तब माता पार्वती ने क्रोध किया और कहा कि मेरे गण को जीवित करना आपका कर्तव्य होगा नहीं तो में पृथ्वी पर विनाश कर दूंगी तब शंकर ने अपने गण को भेजा और कहा कि जो माता अपने बच्चों को पीठ दिखा कर बेटी हो उसे बच्चे का कर लेकर आ जाना तब एक हथिनी अपने बच्चे को पीट दिखा कर बैठी थी।

गण उसी हाथी के बच्चे को ले आए और गण को हाथी का सिर लगा दिया था। तभी से गणेश जी प्रथम पूज्य का वरदान मिला था। शिव कथा जगत को पावन करने वाली ज्ञान गंगा है ।अहंकार काम क्रोध मोह टूटने से जीवन में सफलता मिलती है यदि हम सुख में शिव का स्मरण करे तो दुख कभी नहीं आता है । धर्म के मार्ग पर चलने वाले का सदैव कल्याण होता है ।मनुष्य जीवन में यदि सफलता प्राप्त करनी है तो निंदा का अपराध करने से बचना चाहिए ।हरी इच्छा को स्वीकार करना मनुष्य का कर्तव्य है।

हरी इच्छा को हमें स्वीकार करना चाहिए यह मनुष्य का कर्तव्य भी है ।दुख से बड़ी राम नाम की माला है। परमात्मा का स्मरण करेंगे तो दुख आता ही नहीं है। तन मन धन धर्म के साथ रहना चाहिए तभी जीवन सफल होता है ।जिनको संसार ठुकरा देता है उसको शंकर भगवान अपनाते हैं और उसका कल्याण करते हैं करतें हैं। कथा में हरियाली का प्रतीक हरे रंगों के परिधानों पहन बड़ी संख्या में क्षैत्रवासी उपस्थित थे। शिव पुराण कथा पौथी पुजन में पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष घनश्याम पांडेय अतिथि के रूप में उपस्थित थे। महिलाओं द्वारा हरे परिधानों में 108 आटे के दीपक बना कर आरती की गई।शिव पुराण पौथी आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

गणपति जन्म पर पुष्प वर्षा
महाराज श्री ने शिव पुराण के मध्य जब गणपति जन्म का प्रसंग बताया तो भक्ति पंडाल देवा हो देवा गणपति देवा, गणपति के जयकारों से गूंज उठा भगवान बाल गणेश का अभिनय में नन्हे 8 माह के बालक विनायक पुत्र श्रीमती पुजा दिपक बोराना को सजाया गया। इस अवसर पर मेरे घर पधारो गणपति आज पधारो भजन पर श्रद्धालु झूम उठे।

शिव पुराण में आज गणपति विवाह
शिव पुराण के मध्य आज मंगलवार को महाराज श्री गणपति रिद्धि सिद्धि विवाह के विषय पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। बुधवार को 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन एवं हवन यज्ञ के साथ कथा का विश्राम होगा।

Life becomes successful if we follow the policy of religion – Pramod Upadhyay

Policy of Religion धर्म की निति पर चले तो जीवन सफल होता है-प्रमोद उपाध्याय Good News1

Neemuch. Reciting the name of Hari brings welfare to life. We should accept Hari’s wish. This is also the duty of man. The rosary of Ram’s name is bigger than sorrow. If we remember God, sorrow does not arise. One should live with body, mind, wealth and religion, only then life becomes successful. This was said by Bhagwatcharya Pramod Upadhyay. Shiv Purana Katha organized by Kubreshwar Mahadev Mahila Mandal in Garden No. 10, Neemuch, Neemuch City Road. I was speaking.

He said that no matter what kind of child she has in the world, a mother never speaks ill of her child and always shows her the path of excellence and success in life. The modesty of a woman is the greatest jewel in the world. It is the duty of every living being on earth to protect it. Throwing light on the subject of Ganapati’s birth, Maharaj Shri said that Mother Parvati made a Gana from her own mail and consecrated it and Mata Parvati went inside for bathing and had placed the Gana outside for safety.

Then Lord Shankar reached there and there was a war between Gana and Shiva and in the war Lord Shankar severed Gana’s head from his body then Mother Parvati got angry and said that it will be your duty to bring my Gana alive otherwise I will bring destruction on the earth. I will do it. Then Shankar sent his men and said that the mother who has a daughter should turn her back on her children and bring the child’s tax. Then an elephant was sitting facing her child.

The Gana brought the same baby elephant and attached the elephant’s head to the Gana. Since then, I was blessed with the blessing of being the first revered Ganesha. The story of Shiva is the Ganga of knowledge that purifies the world. By breaking ego, lust, anger and attachment, we get success in life. If we remember Shiva in happiness, then sorrow never comes. One who follows the path of righteousness always gets welfare. If a person wants to achieve success in life then he should avoid committing the crime of slander. It is the duty of man to accept the will of others.

We should accept the green wish, it is also the duty of a human being. The rosary of Ram’s name is bigger than sorrow. If we remember God then there will be no sorrow. Body, mind and wealth should be in harmony with religion, only then life becomes successful. Those whom the world rejects, Lord Shankar adopts them and provides welfare to them. In the story, a large number of people of the area were present wearing green clothes symbolizing greenery. District President of Patwari Sangh Ghanshyam Pandey was present as a guest in Shiv Purana Katha Pauthi Pujan. Aarti was performed by women dressed in green by making 108 flour lamps. After Shiv Purana Pouthi Aarti, Prasad was distributed.

flower shower on ganpati birth
When Maharaj Shri told the incident of Ganpati’s birth in the middle of Shiv Purana, the devotional pandal echoed with the chants of Deva Ho Deva Ganpati Deva, Ganpati, the little 8 month old child Vinayak son of Mrs. Puja Deepak Borana was decorated in the act of Lord Bal Ganesha. On this occasion, the devotees danced to the hymn ‘Come to my house Ganpati, come today.’

Ganpati marriage today in Shiv Purana
……Today, in the midst of Shiv Purana, on Tuesday, Maharaj Shri Ganpati will provide guidance on the subject of Riddhi Siddhi marriage. The story will end on Wednesday with 12 Jyotirlinga darshan and havan yagya.

Policy of Religion धर्म की निति पर चले तो जीवन सफल होता है-प्रमोद उपाध्याय Good News1

यह भी पढ़ें : मद्य निषेध संकल्‍प दिवस अंतर्गत सेमिनार सह प्रतियोगिता आयोजित

धर्म की निति, Policy of Religion, धर्म की निति, Policy of Religion, धर्म की निति, Policy of Religion, धर्म की निति, Policy of Religion

Related Articles

Back to top button