
PM किसान सम्मान निधि से खिले किसानों के चेहरे, किसान बोले – “आज तक कोई प्रधानमंत्री मोदीजी जैसा नही आया जिन्होंने किसानों को ऐसा सम्मान दिया हो, उनकी पीड़ा को समझा हो
नीमच। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं। हर बार खाते में जैसे ही दो हजार की किस्त आती है, किसान के चेहरे पर मुस्कान बिखर जाती है।
मोदी सरकार की इस योजना ने देशभर के करोड़ों किसानों को आर्थिक संबल और आत्मसम्मान दिया है।
योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को यूपी के गोरखपुर से हुई थी, जब प्रधानमंत्री ने खुद पहली किश्त किसानों के खाते में डाली थी।
अब तक 20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। सालाना 6000 रुपए की मदद तीन किश्तों में सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए किसानों के बैंक खाते में पहुंच रही है।
किसान इस धनराशि का उपयोग खाद-बीज खरीदने, खेत सुधारने, और परिवार के पालन-पोषण जैसे जरूरी कार्यों में कर रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का सीधा लाभ सीधे किसान को, बिना बिचौलियों के।
नीमच जिले के लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के ₹6000 सालाना सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर हो रहे हैं। यहां के किस भी निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर है।
आज 2 अगस्त 2025 को जिले के किसानों के खाते में भी 20वीं किस्त पीएम किसान सम्मन निधि की आने पर किसान काफी खुश दिख रहे हैं।
किसानों कहना है कि “हमारा दर्द सिर्फ मोदीजी ने समझा, आज तक कोई प्रधानमंत्री ऐसा नही आया है जिसने किसानो को इतना सम्मान दिया हो। यह सिर्फ पैसा नहीं, हमारी मेहनत का सम्मान है। जब-जब किस्त आती है, लगता है सरकार हमारे साथ खड़ी है।”
नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि देश के प्रधान ने और प्रदेश के मुखिया ने अंतिम पंक्ति वाले व्यक्ति तक पहुंच बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं में सबसे बेहतरीन योजना पीएम किसान सम्मन निधि है जिसकी आज 20वीं किस्त जारी हुई है और यह किसानों के लिए एक संबल प्रदान करती है उनका सम्मान के रूप में दी जाती है। आज इसी के परिणाम स्वरुप वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग में जहां भारत मे 29.5 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे रहा करते थे आज वह 5 परसेंट के आस पास रह गया है। किसानों के पास फसलों के अलावा कमाई का कोई और अन्य स्रोत नहीं रहता था। आज पीएम किसान सम्मन निधि की बीजेपी किस्त मिली है लोगों के मन में खुशी है।
धनेरिया कला के रहने वाले किसान गणपत सुथार ने बताया कि मैं खेती किसानी करता हूं और जो प्रधानमंत्री जी से हमारे को सम्मान निधि आती है उसका हमको बहुत फायदा मिलता है। वह पैसा हमारे उर्वरक बीज दवाइयां खरीदने में उपयोग में आता है जिससे हमें सुविधा मिलती है। ₹6000 केंद्र सरकार द्वारा और ₹4000 राज्य सरकार द्वारा जो हमें किसानों को सम्मान नीति मिलती है आज उससे हमारी उन्नति हुई है हमारा लेवल ऊपर हुआ है।
विसलवास कला के रहने वाले किसान चेनराम पाटीदार ने बताया कि मैं पिछले 25 वर्षों से किसान कार्य कर रहा हूं। प्रधानमंत्री जी की और मुख्यमंत्री जी की किसान सम्मन निधि हमारे बैंक खाते में सीधे आती है। आज पीएम किसान सम्मन निधि की 20वीं किस्त हमारे खाते में आई है। ऐसा आज दिन तक कोई प्रधानमंत्री नहीं बना जिन्होंने किसानों के लिए इस तरह से सीधा लाभ उनका सम्मान के तौर पर दिया हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डायरेक्ट किसानों के लिए सोचा है और उनका दुख दर्द समझा है। इस सम्मान नीति के पैसे का हम बच्चों की फीस में खेत के दवाई बी अन्य चीजों में उपयोग करते हैं इससे हमें काफी राहत मिलती है