Neemuch Republic Day 2026: नीमच में भव्य गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, united India

Neemuch Republic Day 2026: नीमच में भव्य गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

Neemuch Republic Day 2026 के अवसर पर नीमच जिले में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और राष्ट्रभक्ति के साथ मनाया गया। प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, 88 अधिकारियों को सम्मानित किया गया और आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं।
Neemuch Republic Day 2026: नीमच में भव्य गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

देश एवं प्रदेश के साथ-साथ सम्पूर्ण नीमच जिले में भी 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। जिलेभर में शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें तिरंगा फहराकर राष्ट्र के प्रति समर्पण और एकता का संदेश दिया गया।

जिला मुख्यालय नीमच पर आयोजित गणतंत्र दिवस 2026 के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्च पास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश पढ़कर सुनाया। समारोह का आयोजन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2, नीमच में किया गया, जहां बड़ी संख्या में नागरिकों, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।

प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान आकाश में शांति और भाईचारे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए, जिसने पूरे वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया।

समारोह की शुरुआत मध्यप्रदेश पुलिस बैंड की मधुर धुनों के साथ की गई। तीन हर्ष फायर किए गए और इसके पश्चात परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह भदोरिया तथा सेकंड परेड कमांडर सुबेदार श्री सुरेश सिसोदिया के नेतृत्व में मार्च पास्ट परेड ने प्रभारी मंत्री को सलामी दी।

Neemuch Republic Day 2026: नीमच में भव्य गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, united India

भव्य परेड में सबसे आगे एसएएफ की प्लाटून निरीक्षक श्री बालाराम सोनार्थी के नेतृत्व में तथा जिला पुलिस बल की प्लाटून उप निरीक्षक श्री असलम पठान के नेतृत्व में चली। इसके बाद क्रमशः उप निरीक्षक श्री सपना राठौर के नेतृत्व में जिला पुलिस बल की टुकड़ी, नगर सेना की टुकड़ी उप निरीक्षक श्री जोगेन्द्र नाथ योगी के नेतृत्व में, वन विभाग की प्लाटून वन रक्षक श्री कोमल सिंह चंद्रावत के नेतृत्व में तथा एनसीसी सीनियर की प्लाटून श्री युवराज सिंह के नेतृत्व में शामिल हुई।

परेड के दूसरे समूह में शैक्षणिक संस्थानों और सामाजिक संगठनों की भागीदारी देखने को मिली। इसमें सुश्री विकी यादव के नेतृत्व में गाइड दल, सी.एम. राइज स्कूल, श्री वैभव शर्मा के नेतृत्व में उत्कृष्ट स्कूल का स्काउट दल, सुश्री तरुणा यादव के नेतृत्व में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच सिटी का रेडक्रॉस दल, श्री हर्ष यादव के नेतृत्व में शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच का रेडक्रॉस दल, सुश्री महक राजपूत के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग का शौर्य दल तथा प्रधान आरक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस बल नीमच का बैंड प्लाटून शामिल रहा।

गणतंत्र दिवस समारोह 2026 में प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 88 अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा, जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।

समारोह का एक और प्रमुख आकर्षण विभिन्न 14 विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई रंगीन और विषय आधारित झांकियां रहीं। इन झांकियों में विकास, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण उन्नति, पशुपालन, स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों को रेखांकित किया गया।

Neemuch Republic Day 2026: नीमच में भव्य गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, united India

मार्च पास्ट परेड प्रतियोगिता में नगर सेना की प्लाटून को प्रथम, एसएएफ की प्लाटून को द्वितीय और मध्यप्रदेश जिला पुलिस की प्लाटून को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं स्काउट एवं गाइड के दूसरे समूह में रेडक्रॉस दल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच नगर को प्रथम, सी.एम. राइज स्कूल नीमच के गाइड दल को द्वितीय तथा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच के स्काउट दल को तृतीय पुरस्कार मिला।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रेणी में पांच विभिन्न विद्यालयों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दी गईं। इनमें रेमंत मूकबधिर विद्यालय, द पिनेकल ग्लोबल स्कूल, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच, क्रिएटिव माइंड स्कूल नीमच एवं शासकीय उत्कृष्ट स्कूल नीमच शामिल रहे। इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग नृत्य, देशभक्ति गीत, समूहगान और नाट्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट स्कूल की प्रस्तुति को प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच की प्रस्तुति को द्वितीय और क्रिएटिव माइंड स्कूल की प्रस्तुति को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। झांकियों की श्रेणी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी को प्रथम, पशुपालन विभाग की “ग्रामीण भारत की झलक” झांकी को द्वितीय तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला सशक्तिकरण आधारित झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने लोकतंत्र रक्षकों एवं भूतपूर्व सैनिकों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों, लोकतंत्र की मजबूती और राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक नागरिक की भूमिका का स्मरण कराता है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश पाटीदार एवं सुश्री मंजुला धीर द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया। समारोह की शुरुआत में प्रभारी मंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर पुष्पांजलि दी और देश के वीर शहीदों को नमन किया।

समारोह में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार, विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध मारु, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, जिला अध्यक्ष श्रीमती वदना खंडेलवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, डीएफओ श्री एस.के. अटोदे, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. कलेश, एएसपी श्री नवल सिंह सिसोदिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

कुल मिलाकर, Neemuch Republic Day 2026 समारोह जिले की एकता, विकास और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रदर्शित करने वाला ऐतिहासिक और प्रेरणादायक आयोजन साबित हुआ। इस आयोजन ने न केवल संविधान के मूल्यों का स्मरण कराया, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और देशप्रेम की भावना को भी और अधिक मजबूत किया

Malwa First News

Neemuch Republic Day 2026: नीमच में भव्य गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, united India

#Neemuch Republic Day 2026:, #Neemuch Republic Day 2026:, #Neemuch Republic Day 2026:, #Neemuch Republic Day 2026:, #Neemuch Republic Day 2026:, #Neemuch Republic Day 2026:, #Neemuch Republic Day 2026:, #Neemuch Republic Day 2026:

Related Articles

Back to top button