नीमच

Mohan Yadav को मिली MP की कमान, मध्य प्रदेश में होंगे दो डिप्टी सीएम; नरेंद्र सिंह तोमर बनेंगे विधानसभा स्पीकर

 भोपाल। भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का एलान हो गया। डॉ मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाने का एलान हुआ। वो दक्षिण उज्जैन से विधायक हैं और शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा का स्पीकर बनाया जाएगा। राजेंद्र शुक्‍ल और जगदीश देवड़ा डिप्‍टी सीएम होंगे।

मध्य प्रदेश में सत्ता की कमान कौन संभालेगा, इसका फैसला हो गया है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज विधायक दल की बैठक हुई. इसमें फैसला लिया गया कि मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए सीएम होंगे. इसके साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाया गया है. नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया है.
बीजेपी ने मध्य प्रदेश में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर सरकार का गठन किया है. दरअसल, एमपी में भी दो डिप्टी सीएम होंगे. ये जिम्मेदारी जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को सौंपी गई है. इसके साथ ही बीजेपी के सीनियर लीडर नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस अहम फैसले से पहले बीजेपी आलाकमान ने आज भोपाल में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी थी. इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण के नाम शामिल हैं.

Table of Contents

HIGHLIGHTS

  1. मोहन यादव होंगे मुख्यमंत्री के नए मुख्यमंत्री
  2. राजेंद्र शुक्‍ल और जगदीश देवड़ा डिप्‍टी सीएम होंगे
  3. नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा का स्पीकर बनाया जाएगा

Related Articles

Back to top button