नीमच

Modiji’s Guarantee मोदीजी की ग्यारंटी वाली वेन पहुची रावण रूण्डी- नीमच शहर में हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत

Table of Contents

Modiji’s Guarantee मोदीजी की ग्यारंटी वाली वेन पहुची रावण रूण्डी- नीमच शहर में हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत

सांसद श्री गुप्ता ने उपस्थितजनों से प्रश्न पुछे और दिये पुरूस्कार, धायक श्री परिहार व नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने दी योजनाओं की जानकारी

नीमच। Modiji’s Guarantee मोदीजी की ग्यारंटी वाली वेन पहुची रावण रूण्डी- नीमच शहर में हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत। शासन के आदेशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की शुरूआत शुक्रवार दोपहर नीमच सिटी के रावण रूण्डी क्षेत्र से हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी की ग्यारंटी वाली वेन रावण रूण्डी पहुची, जिसमें उपस्थितजनों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रसारण दिखाया गया।

कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, यात्रा प्रभारी सुनील कटारिया, एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े, सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, विजय बाफना के साथ ही अनेक वरिष्ठजन, नपा सभापतिगण, पार्षदगण मंचासीन थे।

सांसद श्री गुप्ता ने पूछे सवाल और दिये उपहार – कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने संकल्प यात्रा के नपा नोडल अधिकारी प्रवीण आर्य से संकल्प यात्रा से संबंधित योजनाओं के बारे जानकारी प्राप्त की, वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी के बारे पूछा गया। साथ ही उपस्थितजनों से केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में प्रश्न पूछ कर सही जवाब देने वालों को उपहार प्रदान किये। श्री गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत योजना प्रधानमंत्री मोदीजी की ग्यारंटी है, जो हर वर्ग का विकास करेगी।

विधायक व नपाध्यक्ष ने भी दी योजनाओं की जानकारी – कार्यक्रम में विधायक श्री परिहार व नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा ने केन्द्र व म.प्र. शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कुछ राजनैतिक दल योजनाओं के बंद होने की अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री श्री मोहनजी यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई योजना बंद नहीं होगी। जो पात्र हितग्राही योजना से वंचित रह गये हैं वह आवेदन करें और योजना का लाभ उठायें।

विभिन्न विभागों ने लगाये स्टॉल – कार्यक्रम का शुभारंभ रावण रूण्डी स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर सुन्दर नृत्य कर किया। एनएसएस पीजी कॉलेज के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बी.पी. शुगर की जांच हेतु शिविर लगाकर जांच की गई। आयुष विभाग द्वारा शिविर लगाकर निःशुल्क दवाई वितरण किया गया।

खाद्य विभाग ने उज्ज्वला योजना के फार्म जमा किये। महिला बाल विकास विभाग ने पौषण योजना, मातृ वंदन योजना के आवेदन जमा किये। उद्योग विभाग द्वारा उद्यम क्रांति योजना के बारे में जानकारी देते हुए आवेदन प्राप्त किये गये। कार्यक्रम स्थल पर आवास योजना, पी.एम. स्वनिधि योजना के आवेदन भी जमा किये गये। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्रीजी की खेलो इंडिया योजना के बारे में जानकारी दी गई, वहीं महिलाओं द्वारा लोक गीत व भजनों का भी आयोजन किया गया।

हितग्राहियों ने सुनाई सफलता की कहानी – कार्यक्रम स्थल पर पी.एम. स्वनिधि योजना के कृष्णा राठौर, नसरीन बी तथा पी.एम. आवास के दामोदर काठमोरे, कंचनबाई, भेरूलाल, खेलो इंडिया की कृष्णा शर्मा (हांकी) तथा पी.एम. मातृ वंदना योजना की पींकी पति सुनील व अनिता धाकड़ ने योजनाओं से लाभ प्राप्त कर अपने जीवन में हुए बदलाव व सफलता की कहानी अपने स्वयं के मुख से सुनाई। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया व आभार नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा ने माना।

ये रहे उपस्थित – इस अवसर पर नपा सभापति मनोहर मोटवानी, दारासिंह यादव, धर्मेश पुरोहित तथा पार्षद राकेश किलोरिया,  रामचन्द धनगर, श्रीमती किरण शर्मा, रूपेन्द्र लोक्स, आलोक सोनी, योगेश कविश्वर, मुकेश पोरवाल, भाजपा नगर मंडल महामंत्री  दुर्गेश शर्मा, पूर्व पार्षद गोविन्द सैनी, एडवोकेट विनोद शर्मा, पूर्व एल्डरमेन लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, डॉ. पांचाल, लीड बैंक अधिकारी, खाद्य अधिकारी, उद्योग अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, नपा के अधिकारीगण, कर्मचारीगण व बड़ी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे।

The van with Modiji’s guarantee reached Ravana Rundi – Vikas Bharat Sankalp Yatra started in Neemuch city.
MP Mr. Gupta asked questions from the attendees and gave awards, Chairman Mr. Parihar and Municipal President Mrs. Chopra gave information about the schemes.

केंद्र व राज्‍य सरकार, Central and State Government

Neemuch. As per the orders of the government, the Bharat Sankalp Yatra program developed by the Municipal Council, Neemuch under the guidance of the District Administration under the leadership of Municipal President Smt. Swati Gaurav Chopra, started from Ravana Rundi area of Neemuch City on Friday afternoon.

During this time, the van guaranteed by Prime Minister Shri Narendraji Modi reached Ravan Rundi, in which the broadcast of Central Government schemes was shown to the attendees. In the program, MP Sudhir Gupta, MLA Dilip Singh Parihar, Municipal President Smt. Swati Gaurav Chopra, former Municipal President Rakesh Pappu Jain, travel in-charge Sunil Kataria, SDM Smt. Mamta Khede, CMO Mahendra Vashishtha, former BJP District President Hemant Harit, BJP Mandal President Mohansingh Ranaut, Vijay Along with Bafna, many senior people, District President and councilors were present on the stage.

MP Mr. Gupta asked questions and gave gifts – In the program, MP Mr. Sudhir Gupta received information about the schemes related to Sankalp Yatra from the NAPA Nodal Officer of Sankalp Yatra Mr. Praveen Arya, and also received information about the progress of the schemes from officials of various departments. Asked about detailed information. Besides, the attendees were asked questions about the Central Government schemes and gifts were given to those who answered correctly. Shri Gupta said that Vikas Bharat Yojana is the guarantee of Prime Minister Modiji, which will develop every section.

MLA and Municipal President also gave information about the schemes – In the program, MLA Mr. Parihar and Municipal President Mrs. Swati Chopra gave information about the Center and Madhya Pradesh. Giving information about the schemes of the government, he said that some political parties are spreading rumors about the closure of the schemes, but our Chief Minister Shri Mohanji Yadav has made it clear that no scheme will be closed. Those eligible beneficiaries who have been deprived of the scheme should apply and avail the benefits of the scheme.

Stalls were set up by various departments – The program was started by the students of Ravana Rundi School with a beautiful dance on Saraswati Vandana. Students of NSS PG College presented welcome song. B.P. by the Health Department at the venue of the program. Sugar testing camps were organized and testing was done. AYUSH department organized camps and distributed free medicines.

The Food Department submitted the forms of Ujjwala Scheme. Women and Child Development Department submitted applications for Poshan Yojana and Matru Vandan Yojana. Applications were received by the Industries Department giving information about the Udyam Kranti Scheme. Housing scheme at the venue, P.M. Swanidhi Yojana applications were also submitted. Information about the Prime Minister’s Khelo India scheme was given at the venue, while folk songs and bhajans were also organized by women.

Beneficiaries told the success story – PM at the venue. Swanidhi Yojana’s Krishna Rathore, Nasreen B and P.M. Damodar Kathmore, Kanchanbai, Bherulal of Awas, Krishna Sharma (Hanki) of Khelo India and P.M. Sunil and Anita Dhakad, the pinky husbands of Matru Vandana Yojana, narrated from their own words the story of the changes and success in their lives after getting benefits from the schemes. The program was conducted by Vijay Bafna and vote of thanks was accepted by Municipal President Smt. Swati Gaurav Chopra.

Present on this occasion were – Municipal Corporation Chairman Manohar Motwani, Darasingh Yadav, Dharmesh Purohit and councilor Rakesh Kiloria, Ramchand Dhangar, Mrs. Kiran Sharma, Rupendra Loks, Alok Soni, Yogesh Kashwar, Mukesh Porwal, BJP Municipal Board General Secretary Durgesh Sharma, former councilor Govind Saini, Advocate Vinod Sharma, former Alderman Lakshminarayan Vishwakarma, Dr. Panchal, Lead Bank Officer, Food Officer, Industry Officer and officials of various departments, Municipal Corporation officials, employees and a large number of men and women were present.

 

नीमच शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आज इंदिरा नगर व अम्बेडकर कॉलोनी में

नीमच। म.प्र. शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के नेतृत्व में नीमच शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम 29 से 31 दिसम्बर तक आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम की श्रृंखला में आज 30 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे इंदिरा नगर मांगलिक भवन व दोपहर 2 बजे अम्बेडकर कॉलोनी स्कूल परिसर में कार्यक्रम आयोजित होगा।

उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत आयोजित आज के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पवन पाटीदार, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल, संकल्प यात्रा प्रभारी श्री सुनील कटारिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना जायसवाल,

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त हरित, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री योगेश जैन, श्री मोहनसिंह राणावत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन, श्री रघुराजसिंह चौरडि़या, भाजपा नेता श्री सुरेन्द्र सेठी, समाजसेवी श्री दर्शनसिंह गांधी, श्री अशफाक भाई बोहरा, पंडित श्री शैलेष जोशी, श्री चन्दू तलरेजा, श्री हरभजनसिंह सलूजा के साथ ही नपा के समस्त सभापति एवं पार्षदगणों उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार 31 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे मूलचंद हाईस्कूल, बघाना क्षेत्र तथा दोपहर 2 बजे बंगला नं. 60 शिव मंदिर के पास वाले क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन होगा।

मुख्य नपा अधिकारी श्री वशिष्ठ ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर ऋण वितरण कार्यक्रम व हितग्राहियों का सम्मान कार्यक्रम तथा लाभांवित हितग्राहियों द्वारा सफलता की कहानी अपनी जुबानी कार्यक्रम होगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त किये जावेंगे।
श्री वशिष्ठ ने सभी सभापतिगण, पार्षदगण, पत्रकारगण व गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Bharat Sankalp Yatra program developed in Neemuch city today in Indira Nagar and Ambedkar Colony

Neemuch. M.P. As per the instructions of the Urban Administration and Development Department, Bhopal, the program of Vikas Bharat Sankalp Yatra is being organized in Neemuch city from 29 to 31 December by the Municipal Council, Neemuch under the guidance of the District Administration and under the leadership of Mayor Smt. Swati Gaurav Chopra. In the series of programs, the program will be organized today on 30th December at 9 am at Indira Nagar Manglik Bhawan and at 2 pm at Ambedkar Colony School premises.

Giving the above information, Chief Municipal Officer Mr. Mahendra Vashishtha said that in today’s program organized under the Vikas Bharat Sankalp Yatra, regional MP Mr. Sudhir Gupta, MLA Mr. Dilip Singh Parihar, Municipal President Mrs. Swati Gaurav Chopra, District Panchayat President Mr. Sajjan Singh Chauhan were present as guests. , BJP District President Mr. Pawan Patidar, NAP Vice President Mrs. Ranjana Karansingh Parmal, Sankalp Yatra in-charge Mr. Sunil Kataria, Mahila Morcha District President Mrs. Meena Jaiswal,

Former BJP District President Mr. Hemant Harit, BJP Municipal Board President Mr. Yogesh Jain, Mr. Mohansingh Ranawat, former Municipal President Mr. Rakesh Pappu Jain, Mr. Raghurajsingh Chouradia, BJP leader Mr. Surendra Sethi, social worker Mr. Darshansingh Gandhi, Mr. Ashfaq Bhai Bohra, Pandit Mr. Shailesh. Joshi, Shri Chandu Talreja, Shri Harbhajan Singh Saluja along with all the Chairman and Councilors of NAP will be present. Similarly, on 31st December at 9 am in Moolchand High School, Baghana area and at 2 pm in Bungalow No. 60 The program will be organized in the area near Shiv Temple.

Chief Municipal Officer Shri Vashishtha said that in the above programs, loan distribution program after receiving the applications of the beneficiaries of Pradhan Mantri Swanidhi Yojana, felicitation program of the beneficiaries and success stories by the beneficiaries will be a program in their own words and the applications of the beneficiaries under the Pradhan Mantri Awas Yojana will be received. .
Shri Vashishtha has requested all the Chairman, Councilors, journalists and distinguished citizens to attend the programme.

यह भी पढ़ें : दिवंगत यात्रियों के परिजनों को दी सांत्वना बस दुर्घटना के घायलों का जाना हाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुना पहुंचे

मोदीजी की ग्यारंटी, Modiji’s guarantee, मोदीजी की ग्यारंटी, Modiji’s guarantee , मोदीजी की ग्यारंटी, Modiji’s guarantee , मोदीजी की ग्यारंटी, Modiji’s guarantee , मोदीजी की ग्यारंटी, Modiji’s guarantee  मोदीजी की ग्यारंटी, Modiji’s guarantee, मोदीजी की ग्यारंटी, Modiji’s guarantee , मोदीजी की ग्यारंटी, Modiji’s guarantee , मोदीजी की ग्यारंटी, Modiji’s guarantee , मोदीजी की ग्यारंटी, Modiji’s guarantee

Related Articles

Back to top button