न्यूज़

ministers took oath : मंत्रियों ने ली शपथ, शिवराज सरकार के 6 मंत्रियों को जगह, सिंधिया के 3 समर्थक को भी जगह; ​​​​​​​विजयवर्गीय, प्रहलाद समेत 18 कैबिनेट मंत्री, Congrats

Ministers took oath : मंत्रियों ने ली शपथ , शिवराज सरकार के 6 मंत्रियों को जगह, सिंधिया के समर्थकों को भी जगह; ​​​​​​​विजयवर्गीय, प्रहलाद समेत 28 मंत्री बने

भोपाल। ministers took oath : 28 मंत्रियों ने ली शपथ , शिवराज सरकार के 6 मंत्रियों को जगह, सिंधिया के 3 समर्थक को भी जगह; ​​​​​​​विजयवर्गीय, प्रहलाद समेत 18 कैबिनेट मंत्री। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार सोमवार को हो गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इनमें से 18 विधायकों को कैबिनेट और 10 विधायकों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। इन 28 मंत्रियों में 7 सामान्य वर्ग से, 11 ओबीसी वर्ग से, 6 एससी वर्ग से और 4 एसटी वर्ग से हैं।

ये बनाए कैबिनेट मंत्री 

  • कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह
  • कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एदल सिंह कंषाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग
  • नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर
  • संपतिया उइके ने अकेले शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने राज्यपाल के पैर छुए।

इन्होंने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली

  • कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल

​​​​​​​इन्होंने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली

  • नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार

पहली बार जीतकर आए 6 विधायक भी बनाए मंत्री

प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, संपतिया उइके, नरेंद्र पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह। इनमें प्रहलाद सिंह पटेल दमोह से सांसद और केंद्र में मंत्री थे। वे नरसिंहपुर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। राकेश सिंह जबलपुर से सांसद थे। वे जबलपुर पश्चिम से जीतकर विधायक बने।

सिंधिया समर्थक 3 विधायकाें को जगह

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक तीन विधायकों तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत और प्रद्युम्न सिंह तोमर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। ​​​​​​​इनके अलावा, शिवराज सरकार में मंत्री रहे प्रभुराम चौधरी और बृजेन्द्र सिंह यादव को मोहन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली।

विजय शाह 5वीं बार मंत्री बने हैं, जबकि कैलाश विजयवर्गीय चौथी बार मंत्री बने हैं।

ministers took oath

करण सिंह वर्मा सबसे उम्रदराज, 7 मंत्री 12वीं पास

सीहोर जिले की इछावर सीट से विधायक करण सिंह वर्मा (68) सबसे उम्रदराज मंत्री हैं। दमोह जिले की जबेरा सीट से विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी (45) सबसे कम उम्र के मंत्री हैं।

7 मंत्री 12वीं क्लास तक पढ़े हैं। 21 मंत्री ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हैं। सबसे कम एदल सिंह कंषाना ने 8वीं क्लास तक पढ़ाई की है। दिलीप अहिरवार और नारायण पंवार दसवीं तक पढ़े हैं।

सांसद से विधायक बनी रीति पाठक को भी जगह नहीं

​​​​​​​नए मंत्रिमंडल में शिवराज सरकार के केवल 6 मंत्रियों को ही जगह मिली, जबकि 10 मंत्रियों को मौका नहीं मिल सका। वहीं, सीधी से विधायक रीति पाठक को छोड़ सांसद से विधायक बने तीन नेताओं को मंत्री बनाया गया है, जबकि नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।

​​​​​​​​​​​​​​शपथ ग्रहण समारोह सोमवार दोपहर साढ़े 3 बजे राजभवन में हुआ। सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल राजभवन में मौजूद रहे।

बता दें कि विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आया था। इसके ठीक 10 दिन बाद 13 दिसंबर को सीएम डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। अब 12 दिन बाद मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है।

इससे पहले, सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सोमवार को दोपहर 3.30 बजे मध्यप्रदेश के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम फिर से विकास के लिए डबल इंजन सरकार चलाएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री बने विधायकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, ‘मैं आज शपथ ले रहे सभी मंत्री मित्रों को.. कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार के मंत्री, राज्य मंत्री.. सबको हृदय से बधाई देता हूं। शुभकामनाएं देता हूं। वे अपनी संपूर्ण क्षमताओं के साथ पूरी निष्ठा और लगन से प्रदेश की जनता की सेवा का एक नया इतिहास रचेंगे। बहुत बहुत शुभकामनाएं।

शिवराज ने कहा, ‘मुझे ये भी विश्वास है कि संकल्प पत्र में हमने जो संकल्प व्यक्त किए हैं, प्रदेश के विकास के और जनता के कल्याण के..उन संकल्पों को भी पूरा करने में ये टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

28 ministers took oath, 6 ministers of Shivraj government got place, 3 supporters of Scindia also got place; 18 cabinet ministers including Vijayvargiya, Prahlad

Bhopal. The first cabinet expansion of Chief Minister Dr. Mohan Yadav government in Madhya Pradesh took place on Monday. Governor Mangubhai Patel administered the oath of office to 28 MLAs. Of these, 18 MLAs were sworn in as cabinet ministers and 10 as ministers of state. Of these 28 ministers, 7 are from general category, 11 from OBC category, 6 from SC category and 4 from ST category.

He became cabinet minister

Kailash Vijayvargiya, Prahlad Singh Patel, Rakesh Singh, Karan Singh Verma, Uday Pratap Singh
Kunwar Vijay Shah, Tulsiram Silawat, Adal Singh Kanshana, Nirmala Bhuria, Govind Singh Rajput, Vishwas Sarang.
Narayan Singh Kushwaha, Nagar Singh Chauhan, Chaitanya Kashyap, Inder Singh Parmar, Rakesh Shukla, Pradyuman Singh Tomar
Sampatia Uike took the oath alone. After the oath he touched the feet of the Governor.

He took oath as Minister of State (Independent Charge)

Krishna Gaur, Dharmendra Lodhi, Dilip Jaiswal, Lakhan Patel, Narayan Singh Panwar, Gautam Tetwal

He took oath as Minister of State

Narendra Shivaji Patel, Pratima Bagri, Radha Singh, Dilip Ahirwar

6 MLAs who won for the first time also became ministers

Prahlad Singh Patel, Rakesh Singh, Sampatia Uike, Narendra Patel, Pratima Bagri, Radha Singh. Among them, Prahlad Singh Patel was MP from Damoh and minister at the Centre. He reached the assembly by winning from Narsinghpur seat. Rakesh Singh was MP from Jabalpur. He became MLA by winning from Jabalpur West.

Place for 3 Scindia supporting MLAs

Three MLAs supporting Union Minister Jyotiraditya Scindia, Tulsi Silavat, Govind Singh Rajput and Pradyuman Singh Tomar, have been made cabinet ministers. Apart from these, Prabhuram Chaudhary and Brijendra Singh Yadav, who were ministers in the Shivraj government, did not get a place in the Mohan cabinet.

Vijay Shah has become minister for the fifth time, while Kailash Vijayvargiya has become minister for the fourth time.

Karan Singh Verma is the oldest, 7 ministers are 12th passed

Karan Singh Verma (68), MLA from Ichhawar seat of Sehore district, is the oldest minister. Dharmendra Singh Lodhi (45), MLA from Jabera seat of Damoh district, is the youngest minister.

7 ministers have studied till 12th class. 21 ministers are graduates and post graduates. At least Edal Singh Kanshana has studied till 8th class. Dilip Ahirwar and Narayan Panwar have studied till tenth standard.

MP turned MLA Reeti Pathak also has no place

Only 6 ministers of Shivraj government got a place in the new cabinet, while 10 ministers could not get a chance. At the same time, except Sidhi MLA Reeti Pathak, three MP-turned-MLA leaders have been made ministers, while Narendra Singh Tomar has been made the Assembly Speaker.

​​​​​​​The swearing-in ceremony took place at Raj Bhavan on Monday afternoon at 3.30 pm. CM Dr. Mohan Yadav and both Deputy CMs Jagdish Deora and Rajendra Shukla were present at Raj Bhavan.

Let us tell you that the results of the assembly elections came on 3 December. Just 10 days later, on December 13, CM Dr. Mohan Yadav took oath as the Chief Minister. Along with him, Jagdish Deora and Rajendra Shukla took oath as Deputy CM. Now the cabinet expansion is going to take place after 12 days.

Earlier, CM Dr. Mohan Yadav met BJP National President JP Nadda on Sunday evening. He told that the swearing-in ceremony of new ministers of Madhya Pradesh is on Monday at 3.30 pm. Under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah and BJP chief JP Nadda, we will again run a double engine government for development.

Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan has congratulated the MLAs who became ministers. He said, ‘I heartily congratulate all the minister friends who are taking oath today… cabinet ministers, ministers with independent charge, ministers of state… everyone. I wish you all the best. They will create a new history of serving the people of the state with full devotion and dedication to the best of their abilities. I wish you much.

Shivraj said, ‘I also believe that this team will leave no stone unturned in fulfilling the resolutions that we have expressed in the resolution letter, for the development of the state and for the welfare of the people.

यह भी पढ़ें :  गांधी सागर के पानी से खिमला ब्‍लॉक में उत्‍पादित होगी बिजली

मंत्रियों ने ली शपथ, ministers took oath, मंत्रियों ने ली शपथ, ministers took oath, मंत्रियों ने ली शपथ, ministers took oath, मंत्रियों ने ली शपथ, ministers took oath, मंत्रियों ने ली शपथ, ministers took oath, मंत्रियों ने ली शपथ, ministers took oath, मंत्रियों ने ली शपथ, ministers took oath,

Related Articles

Back to top button