Madhya Pradesh Elections: कौन हैं कांग्रेस कैंडिडेट के चचेरे भाई गोलू शुक्ला, जिनके लिए बीजेपी ने काटा कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का टिकट
ऐप पर पढ़ें
Who Congress candidate cousin Golu Shukla: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 92 उम्मीदवारों की शनिवार को घोषित सूची में इंदौर-3 सीट पर अपेक्षित फेर-बदल दिखाई दिया। भाजपा ने इस क्षेत्र के पार्टी विधायक आकाश विजयवर्गीय की जगह इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला को अपना उम्मीदवार घोषित किया। आकाश विजयवर्गीय, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (67) के बेटे हैं।
कैलाश विजयवर्गीय को भाजपा ने इंदौर-1 सीट से 25 सितंबर को उम्मीदवार घोषित किया था। इसके बाद से ही अटकलें थीं कि इंदौर-3 सीट की विधानसभा में नुमाइंदगी करने वाले उनके 39 वर्षीय बेटे का टिकट कट सकता है जो आखिरकार सही साबित हुईं। इंदौर-3 सीट से भाजपा ने पार्टी के जिन गोलू शुक्ला को मैदान में उतारा है, वह इंदौर-1 के कांग्रेस विधायक और इस सीट के उम्मीदवार संजय शुक्ला के चचेरे भाई हैं।
गोलू शुक्ला ने टिकट मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा,”मुझ जैसे छोटे-से कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने के लिए मैं भाजपा संगठन का आभार व्यक्त करता हूं। मैं वर्तमान विधायक आकाश विजयवर्गीय की ओर से किए गए कामों और विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाऊंगा।”
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 16 अक्टूबर को कहा था कि उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को ”स्वविवेक से” पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस बार उन्हें (आकाश को) टिकट दिए जाने पर विचार नहीं किया जाए। इंदौर-3 से भाजपा उम्मीदवार की घोषणा के महज पांच दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में कहा था,”हमारे देश के प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) परिवारवाद के खिलाफ हैं। जैसे ही मुझे भाजपा ने चुनावी टिकट दिया, तो आकाश ने राष्ट्रीय अध्यक्ष (जेपी नड्डा) को पत्र लिख दिया कि चूंकि मुझे टिकट दिया गया है, तो उनके (आकाश के) टिकट पर विचार नहीं किया जाए।”