Lodkia लोडकिया एवं पालसोडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर संपन्न Good Working1
Lodkia लोडकिया एवं पालसोडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर संपन्न
विधायक श्री परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौहान एवं एडीएम सुश्री मीना द्वारा लाभ पत्र वितरित
नीमच। Lodkia लोडकिया एवं पालसोडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर संपन्न। नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद एवं मनासा में 16 दिसंबर 2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ होकर, यह यात्रा प्रतिदिन विभिन्न गांवों एवं नगरीय क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है, यात्रा 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होगी। यात्रा के दौरान प्रतिदिन दो गांवो में शिविर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मनासा क्षेत्र के लोडकिया व नीमच क्षेत्र के पालसोडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की।
विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम लोडकिया एवं नीमच क्षेत्र के पालसोडा में आयोजित की गई। पालसोडा में विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना, लोडकिया में विधायक प्रतिनिधि प्रद्युमन मारू, मुकेश डांगी, यात्रा प्रभारी सुनील कटारिया, एसडीएम पवन बारिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित यात्रा एवं शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
इस मौके पर आयोजित शिविर में शासन की योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों ने अपने अनुभव “मेरी कहानी मेरी जुबानी” प्रस्तुत की और अपने अनुभव साझा किये। शिविर में नवीन चिन्हित लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ पत्रों का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न योजनाओं पर आधारित देशभक्ति पूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शिविर में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया और उपस्थितजनों की शुगर, बी.पी.की नि:शुल्क जांच की गई।इस मौके पर जनप्रतिनधि, पंचायत पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Camp under Vikas Bharat Sankalp Yatra concluded in Lodkia and Palsoda
Benefit letter distributed by MLA Mr. Parihar, District Panchayat President Mr. Chauhan and ADM Ms. Meena
Neemuch. Starting the Vikas Bharat Sankalp Yatra from 16 December 2023 in the assembly constituencies of Neemuch, Javad and Manasa of Neemuch district, this Yatra is being organized daily in various villages and urban areas, the Yatra will be organized till 26 January 2024. During the yatra, camp health fair is being organized in two villages every day. In this sequence, on Wednesday, Vikas Bharat Sankalp Yatra was organized in Lodkia of Manasa area and Palsoda of Neemuch area.
Vikas Bharat Sankalp Yatra was organized in village Lodkia and Palsoda of Neemuch area. In Palsoda, MLA Mr. Dilip Singh Parihar, District Panchayat President Mr. Sajjansingh Chauhan and ADM Ms. Neha Meena, in Lodkia MLA representatives Mr. Pradyuman Maru, Mr. Mukesh Dangi, Yatra in-charge Mr. Sunil Officers and employees of various departments were present in the yatra and camps organized in the presence of Kataria, SDM Shri Pawan Baria and other public representatives.
In the camp organized on this occasion, the beneficiaries benefited from the government schemes presented their experiences “Meri Kahani Meri Jubani” and shared their experiences. In the camp, benefit letters of the schemes were distributed by the guests to the newly identified beneficiaries.
Cultural programs were also organized on this occasion. In which school students presented patriotic colorful cultural programs based on various schemes. A health fair was organized in the camp and the sugar and BP of the attendees were checked free of cost. On this occasion, public representatives, Panchayat officials, officers, employees, distinguished citizens and a large number of villagers were present.
यह भी पढ़ें : चन्द्रपुरा व बारवाडिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर संपन्न
नीमच। Chandrapura चन्द्रपुरा व बारवाडिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर संपन्न। नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद एवं मनासा में 16 दिसंबर 2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ होकर, यह यात्रा प्रतिदिन विभिन्न गांवों एवं नगरीय क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है, यात्रा 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होगी। यात्रा के दौरान प्रतिदिन दो गांवो में शिविर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मनासा क्षेत्र के चन्द्रपुरा एंव बारवाडिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की।
लोडकिया, Lodkia