Ladli Sister लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ की राशि अंतरित मुख्यमंत्री डॉ.यादव News No 1
Ladli Sister लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ की राशि अंतरित मुख्यमंत्री डॉ.यादव
दस से पन्द्रह जनवरी तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह
नीमच। मध्यप्रदेश में 10 से 15 जनवरी 2024 तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रूपये अंतरित की गई ।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे कॉन्वेंशन सेंटर में लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि अंतरित की। महिला सशक्तिकरण सप्ताह के दौरान विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतों को पुरूस्कृत किया जायेगा, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बालिकाओं का सम्मान, शौर्य दल के सदस्य जिन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया हो उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ऐसी बालिकाएँ जिनके द्वारा सूचना दी जाकर स्वयं का बाल विवाह रोका गया हो, को भी सम्मानित किया जायेगा।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी के अवसर पर सभी सीसीआई, संप्रेक्षण गृह, वनस्टॉप सेंटर, स्वाधार गृह में योग दिवस पर सूर्य नमस्कार किया जायेगा। सभी 52 जिलों के 57 वनस्टॉप सेंटर अन्तवासियों परार्मश सत्र आयोजित कर “घरेलू हिंसा की पीड़िता के लिये सहायता योजना” की जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 181 एवं मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना पर रेडियो पर चर्चा, समस्त जिलों के बाल गृहों में बच्चों को पॉक्सो अधिनियम की जानकारी प्रदान कर “गुड टच-बैड टच” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता तथा विशेषज्ञों और पुलिस साइबर सेल के माध्यम से साइबर सुरक्षा विषय पर शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। कलेक्टर कार्यालय नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं उपस्थित महिलाओं ने उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सुना। कलेक्टर श्री जैन ने उपस्थित महिलाओं का स्वागत एवं सम्मान भी किया।
Chief Minister Dr. Yadav transferred an amount of Rs. 1576.61 crore to the accounts of beloved sisters.
Women Empowerment Week from 10th to 15th January
Neemuch. Women Empowerment Week is being celebrated in Madhya Pradesh from 10 to 15 January 2024. It was started by Chief Minister Dr. Mohan Yadav by transferring Rs 1576.61 crore to the accounts of Ladli sisters.
Chief Minister Dr. Yadav on Wednesday transferred the amount to the accounts of beloved sisters at Kushabhau Thackeray Convention Center with a single click. Programs will be organized at various levels during the Women Empowerment Week. Ladli Lakshmi friendly Gram Panchayats will be awarded at the district level, girls selected in competitive examinations will be honoured, members of Shaurya Dal who have done remarkable work will also be honoured. Apart from this, such girls who have stopped their own child marriage by giving information will also be honoured.
On the occasion of International Youth Day on 12th January, Surya Namaskar will be performed on Yoga Day in all CCIs, Sampark Greh, One Stop Centre, Swadhar Greh. Information about “Assistance Scheme for Victims of Domestic Violence” will be given by organizing counseling sessions among the residents of 57 One Stop Centers in all 52 districts. Apart from this, discussion on women’s helpline 181 and Chief Minister Empowerment Scheme on radio, painting competition on the topic “Good Touch-Bad Touch” by providing information about POCSO Act to children in children homes of all the districts and cyber security through experts and police cyber cell. A short film on the topic will be screened.
This program was also telecast live. Collector Mr. Dinesh Jain and the women present in the NIC room of Collector Office, Neemuch, watched and listened to the live telecast of the said program. Collector Shri Jain also welcomed and honored the women present.
यह भी पढ़ें : श्री राम कथा गंगाजल जैसे पवित्र है-जगतगुरुघ् स्वामी धीरेन्द्राचार्य
लाड़ली बहनों, Ladli Sister