नीमच

Khelo India Games 2023 खेलो इण्डिया खेलों बैडमिंटन स्पर्धा हेतु अंगद मुछाल चयनित, Congratulations

Khelo India Games खेलो इण्डिया खेलों बैडमिंटन स्पर्धा हेतु अंगद मुछाल चयनित

नीमच। Khelo India Games खेलो इण्डिया खेलों बैडमिंटन स्पर्धा हेतु अंगद मुछाल चयनित। राज्य एवं राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धाओ में अपनी श्रेष्ठ खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले शहर के प्रतिभाशाली राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी अंगद मुछाल 27 जनवरी से चेन्नई में खेली जाने वाली “खेलों इण्डिया खेलों” बैडमिंटन स्पर्धा हेतु चयनित हुए हैं। अंगद ने उक्त राष्ट्रीय स्पर्धा में चयनित हो कर शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है ।

राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने वाले अंगद शहर के पहले खिलाड़ी

ज्ञात रहे उक्त राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने वाले अंगद शहर के पहले खिलाड़ी हैं। अंगद के उक्त स्पर्धा हेतु चयनित होने पर दीपक श्रीवास्तव सचिव एनडीबीए ने अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि अंगद ने वर्ष 2023 में राष्ट्रीय रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धाओ तथा खासकर 35 वी राष्ट्रीय जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप हैदराबाद में अंडर 17 बालक युगल वर्ग में क्वार्टर फाइनल खेलकर अपनी श्रेष्ठ खेल प्रतिभा का परिचय दिया।

करंट राष्ट्रीय वरीयता क्रम सूची में 5 वे स्थान प्राप्त करने वाले अंगद ने म.प्र राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धाओ में भी अंडर 17 बालक युगल वर्ग में राज्य विजेता का खिताब जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। अंगद उक्त स्पर्धा में भाग लेने हेतु 25 जनवरी को चेन्नई के लिए प्रस्थान करेंगे। शहर के सभी वरिष्ठ बैडमिंटन खेल प्रेमियों ने अंगद की उक्त राष्ट्रीय उपलब्धि पर उन्हें स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक जीतने हेतु अग्रिम शुभकामना प्रेषित की है।

Khelo India Games 2023 खेलो इण्डिया खेलों बैडमिंटन स्पर्धा हेतु अंगद मुछाल चयनित, Congratulations

Angad Muchhal selected for Khelo India Games badminton event

Neemuch. The city’s talented national badminton player Angad Muchhal, who has displayed his best sporting talent in state and national badminton competitions, has been selected for the “Khelo India Games” badminton competition to be played in Chennai from 27th January. Angad has made the city proud at the national level by getting selected in the said national competition.

Let it be known that Angad is the first player from the city to participate in the said national competition. On Angad being selected for the said event, Shri Deepak Srivastava, Secretary, NDBA, expressed great happiness and said that Angad has achieved quarter in the national ranking badminton events in the year 2023 and especially in the Under 17 Boys Doubles category in the “35th National Junior National Badminton Championship Hyderabad”. Showed his best sporting talent by playing the final.

Khelo India Games 2023 खेलो इण्डिया खेलों बैडमिंटन स्पर्धा हेतु अंगद मुछाल चयनित, Congratulations

Angad, who was ranked 5th in the current national ranking list, proved his superiority by winning the title of state winner in the under-17 boys doubles category in the Madhya Pradesh state level badminton competitions. Angad will leave for Chennai on January 25 to participate in the said competition. All the senior badminton sports lovers of the city have sent advance wishes to Angad for his national achievement and his best performance in the competition and winning a medal.

यह भी पढ़ें :लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ की राशि अंतरित मुख्यमंत्री डॉ.यादव

 

नीमच।  मध्यप्रदेश में 10 से 15 जनवरी 2024 तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रूपये अंतरित की गई ।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे कॉन्वेंशन सेंटर में लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि अंतरित की। महिला सशक्तिकरण सप्ताह के दौरान विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतों को पुरूस्कृत किया जायेगा, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बालिकाओं का सम्मान, शौर्य दल के सदस्य जिन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया हो उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ऐसी बालिकाएँ जिनके द्वारा सूचना दी जाकर स्वयं का बाल विवाह रोका गया हो, को भी सम्मानित किया जायेगा।

Khelo India Games 2023 खेलो इण्डिया खेलों बैडमिंटन स्पर्धा हेतु अंगद मुछाल चयनित, Congratulations

खेलो इण्डिया खेलों, Khelo India Games

Related Articles

Back to top button